गरीबों एवं असहायों को बाटे कम्बल निर्धन एवं बेसहारा मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं‘‘
प्रतापगढ़, कुंडा । पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाज सेवियों ने गरीब, बेसहारा एवं असहायों के लिए परियावां में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोबिन अंसारी विमल प्रजापति नियाज अहमद ने कम्बल वितरण कार्यक्रम में आये हुए सभी व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि निर्धन एवं बेसहारा मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, समाज सेवा सबसे पुनीत कार्य है,
गरीबों एवं असहायों की मदद करके मन को परम शांति प्राप्त होती है। गतवर्षों की भाॅति इस वर्ष भी कम्बल का वितरण ऐसे असहाय एवं निर्धन परिवारों के बीच कर रही है जिनके पास इस कंप-कंपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं हैं।
इसके लिए हम पूर्व से ही तैयारी करते हैं और क्षेत्र में घूम-घूमकर ऐसे परिवारों की सूची बनाते हैं ताकि मदद समाज के उस अन्तिम व्यक्ति तक पहुॅच सके जिनको इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। इनके द्वारा गरीबों, असहायों एवं वंचितों के हितों की रक्षा एवं सेवा के लिए अग्रसर रहेगी।
इस अवसर पर मुजीब अंसारी हसन असकरी कमर असकरी प्रमोद साहु राजेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे