काली पट्टी बांधकर अदा की ईद की नमाज, बच्चों ने भी किया विरोध
देश में धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है. हालांकि यूपी के कई जिलों में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के विरोध में नमाजियों ने काली पट्टियां बांधीं

ग्लोबल भारत डेस्क,31 मार्च। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था के बीच ईद की नमाज अदा की गई।
ईदगाह ,जामा मस्जिद समेत मस्जिदो पर अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। कुछ लोगों ने काली पट्टी भी बांध रखी थी। उनका कहना था कि दुनिया मे मुसलमान पर जो जुल्म हो रहा है उसको लेकर वह काली पट्टी बांधे हुए हैं। ईद की नमाज को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन ने खास इंतजाम किए थे।
सड़क पर नमाज ना पढ़ी जाए इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी ब्यवस्था पर नजर बनाये थे। कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज नहीं पड़ेगा। वह ईदगाह के अंदर पढ़ेगा। ईदगाह पर भारी संख्या में पुलिस लगाई गई थी। प्रशासन की सख्ती के बाद इस बार नमाज को दो शिफ्ट में भी किया गया था।
अलीगढ़ में भी पहले नमाज 6:45 पर तो दूसरी नमाज 7:30 पर पढ़ाई गई। शहर मुफ्ती अब्दुल हमीद ने नमाजियों को नमाज पढ़ाई और उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
यूपी के अलीगढ़ में लोग हाथों में काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ने पहुंचे,ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बक्फ बोर्ड संशोधन बिल के सांकेतिक विरोध के लिए नमाज के दौरान हाथों में काली पट्टी बांधने का आवाहन किया था,यही कारण है कि बच्चों से लेकर बूढ़े तक काली पट्टी पहनकर नमाज अदा करने पहुंचे।
वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में ईद की नमाज को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए सभी मस्जिदों के आसपास प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भारी सुरक्षा बल मुस्तैद रही
