प्रतापगढ़ में पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश घायल
नगर कोतवाली इलाके के अचलपुर निवासी शातिर बदमाश शोएब उर्फ रूफी के अलावा तारापुर गांव निवासी बदमाश राम सिंह मुठभेड़ में घायल

प्रतापगढ़ पुलिस औऱ अंतर्जनपदीय लुटेरों के बीच हुआ मुठभेड़, दो शातिर बदमाशो के पैर में लगी गोली। पुलिस ने किया गिरफ्तार। अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार। लूट समेत दर्ज़न भर मामलों में वांछित चल रहे थे मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश।
दरअसल लालगंज थाना क्षेत्र के उधरनपुर नाले के पास चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया। जिसमे पुलिस की गोली से दो शातिर बदमाश घायल हो गए। जिनकी पहुचान नगर कोतवाली के अचलपुर निवासी शोएब उर्फ रुफी औऱ संगीपुर के तारापुर निवासी रामसिंह के रूप में हुई है।
एएसपी संजय राय ने अस्पताल पहुंचकर दोनों बदमाशो से पूछताछ किया उन्होंने बताया की शोएब उर्फ रुफी पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 11 अभियोग पंजीकृत हैै एवं रामसिंह पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 12 अभियोग पंजीकृत है । हालांकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला उसकी तलाश में टीम दबिश दे रही है।
