“58 की उम्र में भी कहर! सलमा हायेक ने Sports Illustrated के कवर पर मचाया धमाल”
"‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये मुमकिन होगा…’ — सलमा हायेक ने बढ़ती उम्र को दी नई परिभाषा, ग्लैमर और आत्मविश्वास की बनी मिसाल"

👉 Global Bharat News पर जानिए कैसे सलमा हायेक ने 58 की उम्र में रचा इतिहास!
बॉलीवुड नहीं, हॉलीवुड की इस ‘एजलेस ब्यूटी’ ने फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है!
58 वर्षीय Salma Hayek ने पहली बार Sports Illustrated Swimsuit Edition के कवर पर डेब्यू किया है — और सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें तहलका मचा रही हैं।
💬 सलमा हायेक ने क्या कहा?
“मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मुमकिन होगा… यह वाकई चौंकाने वाला और बहुत खास है।”
Salma ने इस मौके को महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बताया, खासकर उनके लिए जो उम्र के बढ़ते नंबरों से खुद को सीमित मानती हैं।
🔥 क्यों है ये कवर खास?
✔️ 58 की उम्र में पहली बार SI Swimsuit कवर पर आना
✔️ आत्मविश्वास और ब्यूटी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
✔️ एज-डिफाइंग स्टेटमेंट — “बढ़ती उम्र में भी महिलाएं ग्लैमरस और पावरफुल हैं”
👑 सलमा हायेक आज भी फिटनेस, ग्रेस और ग्लैमर की मिसाल हैं।
क्या आपको भी लगा ये कवर “एज डिफाइनिंग” है?
👇 कमेंट करके अपनी राय ज़रूर बताएं!