मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को बीस बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता।
यह सहयोग नवीन पुनर्वासन व्यवस्था के अंतर्गत सहायक श्रम आयुक्त प्रतापगढ़ द्वारा जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के अनुमोदन के उपरांत प्रदान किया गया।
मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को बीस बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 30 दिसम्बर।
यह सहयोग नवीन पुनर्वासन व्यवस्था के अंतर्गत सहायक श्रम आयुक्त प्रतापगढ़ द्वारा जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के अनुमोदन के उपरांत प्रदान किया गया।
ये विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्य कर रहे बंधुआ श्रमिक थे जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं अन्य प्रदेशों में पाए गए थे और अवमुक्त कराए थे।
इन्हें 20-20 हजार रुपए के चेक का वितरण तात्कालिक सहायता के रूप में किया गया।
इस अवसर पर श्रम सलाहकार एवं श्रमिक नेता हेमंत नंदन ओझा, लिपिक रामकृष्ण मिश्रा, विशाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
चेक पाने वालों में श्रमिक सुभाष चंद्र सुनील, सुरेश, सुरेश कुमार सरोज, विशंभर, मोतीलाल, रामबरन, उमेश, अनुज कुमार, प्रवीण, सरोज, रोहित कुमार, रामू, अवधेश कुमार, सुदेश कुमार, मितेश कुमार, अखिलेश कुमार सरोज, श्याम, राजेश कुमार, निखिल कुमार आदि प्रमुख थे।
इस अवसर पर श्रमिकों ने शासन, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ एवं अन्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।