राजा भइया के सनातनी विचारों से प्रेरित होकर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में जुटा युवक
जिला पंचायत सदस्य राकेश ने सरोज समाज से की भावुक अपील, गाँव-गाँव जाकर चलाया व्यापक जागरूकता अभियान

राजा भइया के सनातनी विचारों से प्रेरित होकर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में जुटा युवक
जिला पंचायत सदस्य राकेश ने सरोज समाज से की भावुक अपील, गाँव-गाँव जाकर चलाया व्यापक जागरूकता अभियान
कुंडा प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (राजा भइया) के विचारों से प्रेरित होकर बाबागंज विधानसभा के सराय खान देव के लाला का पुरवा निवासी जिला पंचायत सदस्य राकेश सरोज निरंतर सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए अग्रसर हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए राकेश सरोज ने कहा राजा भइया परिवार के मुखिया हैं और उनके संबोधन से प्रेरणा लेकर हम सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।राकेश सरोज ने अपने समाज (सरोज समाज) के लोगों से भावुक अपील की कि सभी लोग सनातन धर्म के लिए निरंतर काम करें और जात-पात की भावना को छोड़कर एकजुट हों। उन्होंने कहा सभी जातियों को एक होने की जरूरत है, तभी समाज का सही विकास होगा। इसके अलावा, हमें आपसी भाईचारा और सद्भाव भी बनाए रखना होगा। गाँव-गाँव जाकर राकेश सरोज राजा भइया के सनातन धर्म पर दिए गए संबोधन के वीडियो दिखाकर सरोज समाज के लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि समाज में प्रेम, सौहार्द और धार्मिक एकता बढ़े। राकेश सरोज ने बताया कि वे समाज के बच्चों को भी जागरूक करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं, ताकि नई पीढ़ी सनातन धर्म के मूल्यों को समझ सके। पूरे क्षेत्र में प्रतिदिन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए उनके द्वारा व्यापक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा सनातन धर्म हमारी संस्कृति की रीढ़ है, जिसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। राजा भइया की प्रेरणा से हम इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने राकेश सरोज के इस पहल की जमकर सराहना की और उनके साथ सहयोग का आश्वासन दिया। समाज के वरिष्ठ लोगों ने भी राकेश सरोज के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि राकेश सरोज हिंदुओं को एक करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। सरोज बिरादरी के लोगों में राकेश सरोज के जागरूकता अभियान का व्यापक असर दिख रहा है। गाँव-गाँव जाकर हो रहे इस अभियान से समाज के लोग सनातन धर्म के प्रति अधिक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। सरोज समाज बताते हैं कि राकेश सरोज की पहल से हमारे समाज में एकता और धार्मिक भावना बढ़ी है। बच्चे भी संस्कार और धर्म के बारे में जागरूक हो रहे हैं।



