ब्रेकिंग
पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकांत आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं का हमला लोकतंत्र में काला अध्याय- प्... सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण विधायक सदर, डीएम एवं एसपी ने साइबर थाना भवन का भूमि पूजन एवं किया शिलान्यास गैर इरादतन हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की कारावास की सजा सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, वजह बनी पॉकेट मनी और रोज़ की डांट
Uncategorized

चित्रकूट: शराब पार्टी के दौरान अवैध तमंचे से फायर, नशे में धुत युवक को लगी गोली

अचानक फायर होने से गांव में हड़कंप मच गया।

रिपोर्ट -रणदीप पांडेय( संवाददाता )

चित्रकूट,31 दिसंबर। चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक युवक के अवैध तमंचे से अचानक फायर होने से गांव में हड़कंप मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल सोनपुर रेफर कर दिया गया।

चित्रकूट
Oplus_131072

 

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुर गांव में एक पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें एक युवक शराब के नशे में धुत होकर मजे ले रहा था। तभी उसके अवैध तमंचे से अचानक फायर हो गया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल सोनपुर रेफर कर दिया गया।

इस मामले में युवक के घर वालों और ग्रामीणों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। लेकिन जब यह मामला मीडिया में सामने आया, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी। चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक के घर वालों और ग्रामीणों से पूछताछ की है और आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button