ब्रेकिंग
जेल में बंद माफिया चला रहा था तस्करी गैंग, 3 करोड़ का माल व नगदी बरामद। हरिद्वार में सम्पन्न हुआ उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन का त्रैवार्षिक चुनाव, विश्वनाथ मिश्र बने वरि... शीतला धाम कुशहा खरैला में हुआ धार्मिक आयोजन, समाजसेवी सीमा संदीप त्रिपाठी ने राम भक्तों व पत्रकारों ... बड़ी खबर: मानिकपुर में नशा माफिया के घर मादक पदार्थ और नगदी बरामद थाना दिवस पर नगर कोतवाली पर IPS सीओ सिटी प्रशांत ने सुनी जनता की समस्याएं मतदाता सूची SIR विशेष पुनरीक्षण अभियान का डीएम ने किया निरीक्षण मातृशक्ति से होगा राष्ट्र व देशभक्ति का जन जागरण - ओम प्रकाशजी पिपरी में प्राचीन हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा: संदीप त्रिपाठी राजा भैया के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जांच पूरी पुलिस ने माना पारंपरिक कार्यक्रम युवा जोश और बेहतर सोच के दसवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित हुई काव्य एवं विचार संगोष्ठी।
Uncategorized

चित्रकूट: शराब पार्टी के दौरान अवैध तमंचे से फायर, नशे में धुत युवक को लगी गोली

अचानक फायर होने से गांव में हड़कंप मच गया।

रिपोर्ट -रणदीप पांडेय( संवाददाता )

चित्रकूट,31 दिसंबर। चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक युवक के अवैध तमंचे से अचानक फायर होने से गांव में हड़कंप मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल सोनपुर रेफर कर दिया गया।

चित्रकूट
Oplus_131072

 

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुर गांव में एक पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें एक युवक शराब के नशे में धुत होकर मजे ले रहा था। तभी उसके अवैध तमंचे से अचानक फायर हो गया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल सोनपुर रेफर कर दिया गया।

इस मामले में युवक के घर वालों और ग्रामीणों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। लेकिन जब यह मामला मीडिया में सामने आया, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी। चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक के घर वालों और ग्रामीणों से पूछताछ की है और आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button