सभासद ने पत्र लिखकर सरकारी जमीन को बचाने का जिलाधिकारी से किया आग्रह
लालगोपालगंज नगर पंचायत में नेता, अधिकारी और भूमाफियाओं के सिंडीकेट के आगे बौना साबित हो रहा सिस्टम

सभासद ने पत्र लिखकर सरकारी जमीन को बचाने का जिलाधिकारी से किया आग्रह
लालगोपालगंज नगर पंचायत में नेता, अधिकारी और भूमाफियाओं के सिंडीकेट के आगे बौना साबित हो रहा सिस्टम
प्रयागराज, लालगोपालगंज नगर पंचायत की निर्वाचित सभासद स्वाती केसरवानी ने जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्र देकर उनके नगर पंचायत में सरकारी भूखंडों पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग की है। जनता से निर्वाचित सभासद का यह पत्र बेहद गंभीर माना जाएगा और आरोप बेहद सनसनी खेज क्यों कि इस दौर में जहां लोग अपने स्वार्थ में आकंठ तक डूबे हों वहां सरकारी संपत्तियों के संरक्षण की बात कौन करता है। सभासद का आरोप है कि नगर पंचायत लालगोपालगंज में भूमाफियाओं का जाल इतना गहराई तक है कि इसके चपेट में नेता से अधिकारी तक की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता। नगर पंचायत के दानियाल पर और इंडिया का पुरवा में गाटा संख्या 3969, 3932, 3933 और 3934 जो बंजर के खाते में दर्ज है, उसपर लगातार अवैध कब्जा हो रहा है। इन चार खाता नंबरों में कई बीघे जमीन है जो दिनोदिन अस्तित्व खोती जा रही है और उस पर कब्जा हो रहा है।
इस बाबत जब सभासद स्वाती केसरवानी से बात की गई तो उनका कहना है कि मौखिक रूप से कई बार शिकायत की गई लेकिन भूमाफियाओं के प्रभाव और दबाव के चलते राजस्व विभाग प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाता है। अजीज आकर इन भूखंडों को बचाने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर एक शिकायती पत्र दिया और निवेदन किया कि अपने स्तर इन जमीनों की रक्षा करवाए नहीं इन पर कब्जा हो जाएगा।
अब देखने की बात है कि जिलाधिकारी प्रयागराज इस शिकायत को कितनी गंभीरता से लेते है और क्या लालगोपालगंज के इस सिंडीकेट पर कार्यवाही करके सरकारी भूखंडों की रक्षा करवाते है या सिंडीकेट का निज़ाम ऐसे ही सरकारी जमीनों पर कब्जा करके फलता फूलता रहेगा।