प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा: कुआं धंसने से मलबे में दबे तीन मजदूर, एक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर
पुराने कुएं से ईंट निकालते समय अचानक धंसी मिट्टी, तीन मजदूर दबे एक की मौत, दो गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर

ग्लोबल भारत न्यूज़ डिजिटल: प्रतापगढ़प्रतापगढ़। जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र स्थित घरौरा गांव में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ एक पुराने कुएं से ईंट निकालने के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई, जिसकी चपेट में आकर तीन मजदूर मलबे में दब गए। इस हृदयविदारक घटना में 32 वर्षीय मजदूर दीपक सरोज की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से निकाले गए दो अन्य मजदूरों, आकाश और धीरज की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर रामपुर खजूर धनीपुर निवासी शमशाद के कुएं से ईंटें निकालने का काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस और राहत टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।




