उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
नगर कोतवाली पुलिस ने 19 खोए हुए मोबाइल किया बरामद, मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का किया धन्यवाद

मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर आयी मुस्कान।
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। एसपी डॉ०अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैस के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये गये अभियान के तहत जनपद प्रतापगढ़ में खोए हुए मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस कराकर थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्ष अर्जुन सिंह द्वारा विभिन्न कम्पन्नियों के कुल 19 मोबाइल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत 7,50,950/-रूपये है।
बरामद करने वाली पुलिस टीम -प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह मय हमराह कम्प्यूटर ऑपरेटर विकेश रावत, का0 मिथिलेश तिवारी, का0 सन्तोष यादव, थाना कोतवाली नगर व का0 सनोज कुमार (संर्विलांस टीम) जनपद प्रतापगढ़।