नदी मे डूबने से 4 मासूम बेटियों की हुयी मौत मौके पर पंहुचे राजा भैया
एक ही परिवार की थी मासूम जिनकी हुयी मौत गांव मे पसरा मातम, जनसत्ता दल ने दिया एक एक लाख ओर सहायता राशि

नदी मे डूबने से 4 मासूम बेटियों की हुयी मौत, मौके पर पंहुचे राजा भैया
एक ही परिवार की थी मासूम जिनकी हुयी मौत गांव मे पसरा मातम, जनसत्ता दल ने दिया एक एक लाख ओर सहायता राशि
कुंडा प्रतापगढ़, महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर मे मासूम बच्चियों की नदी नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गयी वहीं एक बच्ची को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। घटना से गांव में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृत बच्चियों में तीन सगी बहने थी और एक उनके चाचा की बेटी थी। चारों बच्चियों आज नदी से मिट्टी निकालने गयी थी उसी दौरान वो नहाने लगी और डूबने से उनकी मौत हो गयी। हालांकि नदी में बहुत गहरा पानी तो नहीं है लेकिन बच्चियों के डूबने भर का पानी था। जिसमें वह चारों मासूम बच्चियां डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर महेशगंज और कुंडा की पुलिस मौके पर पहुंची एडिशनल एसपी पश्चिमी संजय राय भी मौके पर पहुंचे।
डिहवा जलालपुर के सामने नदी की खुदाई हुयी थी जिसमे जीत लाल सरोज की तीन बेटियां क्रमशः स्वाती 12 वर्ष, संध्या 10 वर्ष और चांदनी 6 वर्ष और जीत लाल के भाई पृथ्वी की बेटी गुंजना 7 वर्ष आम बीनाने गयी थी। इसी दौरान चारो बच्चियां नदी नहाने लगी और इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गयी। सूचना पर गांव मे कोहराम मच गया।
दिल दहला देने वाली घटना की सूचना जैसे ही राजा भैया को मिली तो आनन फानन मे राजा भैया मौके पर पंहुचे और पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात करके उन्हे सांत्वना दिया। राजा भैया ने पार्टी कोष से तत्काल प्रभाव से सभी मृत बच्चियों के परिजनों को एक एक लाख रु की सहायता राशि दिया। वहीं एसपी प्रतापगढ़ और एडीएम भी मौके पर पंहुचे और शासन की तरफ से भी सहायता का आश्वासन दिया।