ब्रेकिंग
यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। बीआरसी बाबागंज में संपन्न हुई राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता पाराशर जी की भागवत कथा के समापन दिवस में पहुंचे राजा भैया के बड़े सुपुत्र बड़े राजा कुंवर शिवराज प्र... विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रमेश पाठक जी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। पात्र व्यक्तियों पर ही निगाह डालते हैं प्रभु दिलेरगंज की भागवत कथा में बोले पाराशर जी महराज महिला अस्पताल में बच्चा बदलने को लेकर परिजनों का हंगामा,परिजनों ने बच्चे के DNA टेस्ट करने की माँग सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 9 दिसंबर से शुरू राज एंग्लो वैदिक विद्यालय में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा नेता ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

नदी मे डूबने से 4 मासूम बेटियों की हुयी मौत मौके पर पंहुचे राजा भैया

एक ही परिवार की थी मासूम जिनकी हुयी मौत गांव मे पसरा मातम, जनसत्ता दल ने दिया एक एक लाख ओर सहायता राशि

नदी मे डूबने से 4 मासूम बेटियों की हुयी मौत, मौके पर पंहुचे राजा भैया

एक ही परिवार की थी मासूम जिनकी हुयी मौत गांव मे पसरा मातम, जनसत्ता दल ने दिया एक एक लाख ओर सहायता राशि

कुंडा प्रतापगढ़, महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर मे मासूम बच्चियों की नदी नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गयी वहीं एक बच्ची को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। घटना से गांव में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृत बच्चियों में तीन सगी बहने थी और एक उनके चाचा की बेटी थी। चारों बच्चियों आज नदी से मिट्टी निकालने गयी थी उसी दौरान वो नहाने लगी और डूबने से उनकी मौत हो गयी। हालांकि नदी में बहुत गहरा पानी तो नहीं है लेकिन बच्चियों के डूबने भर का पानी था। जिसमें वह चारों मासूम बच्चियां डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर महेशगंज और कुंडा की पुलिस मौके पर पहुंची एडिशनल एसपी पश्चिमी संजय राय भी मौके पर पहुंचे।

डिहवा जलालपुर के सामने नदी की खुदाई हुयी थी जिसमे जीत लाल सरोज की तीन बेटियां क्रमशः स्वाती 12 वर्ष, संध्या 10 वर्ष और चांदनी 6 वर्ष और जीत लाल के भाई पृथ्वी की बेटी गुंजना 7 वर्ष आम बीनाने गयी थी। इसी दौरान चारो बच्चियां नदी नहाने लगी और इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गयी। सूचना पर गांव मे कोहराम मच गया।

दिल दहला देने वाली घटना की सूचना जैसे ही राजा भैया को मिली तो आनन फानन मे राजा भैया मौके पर पंहुचे और पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात करके उन्हे सांत्वना दिया। राजा भैया ने पार्टी कोष से तत्काल प्रभाव से सभी मृत बच्चियों के परिजनों को एक एक लाख रु की सहायता राशि दिया। वहीं एसपी प्रतापगढ़ और एडीएम भी मौके पर पंहुचे और शासन की तरफ से भी सहायता का आश्वासन दिया।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवा

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button