उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
युवक को घर से बुलाकर पीटा, मौत -आरोपित के घर पर शव दफनाने को लेकर अडे परिजन, आक्रोशित स्वजनों को समझाने में जुटी पुलिस

(प्रतापगढ़। कुंडा:) युवक को घर से बुलाकर पिटाई करने से युवक की मौत हो गई। जानकारी होते ही स्वजनों व ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित परिजन व ग्रामीण आरोपित के घर शव दफनाने की जिद पर अड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी रही।
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बड़ूपुर खेमीपुर निवासी 18 वर्षीय आकाश पुत्र अमृत लाल मंगलवार की दोपहर घर पर मौजूद था। तभी गांव के दूसरे समुदाय के एक युवक ने फोन कर उसे नहर पर बुलाया। जब आकाश वहां पहुंचा तो फोन करने वाला युवक उसे ललौटी के पास ले गया।

———
एएसपी व सीओ भी मौके पर पहुंचे
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बड़ूपुर खेमीपुर निवासी 18 वर्षीय आकाश की पिटाई से हुई मौत के बाद स्वजनों व ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए एएसपी पश्चिमी संजय राय व सीओ अजीत सिंह आसपास के कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया।