उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़:वकील से अभद्रता के मामले में आरक्षी लाइन हाजिर
प्रतापगढ़(कुंडा),11 जनवरी।वकील से दुर्व्यवहार करने के मामले में अधिवक्ताओं के लगातार विरोध प्रदर्शन करने के कारण एसपी ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। नगर पंचायत के नरसिंहगढ़ मोहल्ला निवासी अखिलेश यादव तहसील में वकालत करते हैं।
दो जनवरी की शाम कोतवाली के सिपाही मोरध्वज ने उस समय वकील के साथ गाली-गलौच की जब वह तहसील अपने मार्केट पहुंचे थे। मोरध्वज और उसके साथी सिपाही पर वकील को जबरन कोतवाली ले जाकर अभद्रता का भी आरोप रहा। मामले में अधिवक्ताओं ने उस दिन भी कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा किया था और नामजद तहरीर पुलिस को दी थी। इंस्पेक्टर ने मामले की रिपोर्ट एसपी को भेजी थी। वकील उसी दिन हड़ताल कर रहे थे। शुक्रवार को नाराज अधिवक्ता हड़ताल करते हुए तहसील में तालाबंदी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी। मामले को लेकर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने शुक्रवार देररात आरोपित सिपाही मोरध्वज को लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि वकील के मामले में एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर किया है।