उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ पुलिस ने 3 गोतस्करों को किया गिरफ्तार, 14 गोवंशों को किया बरामद
प्रतापगढ़ पुलिस ने 3 गोतस्करों को किया गिरफ्तार, 14 गोवंशों को किया बरामद
प्रतापगढ़ ,11 जनवरी। पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जब थाना नवाबगंज पुलिस ने 03 गोतस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 14 राशि गौवंश, एक डीसीएम वाहन, 390 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
गिरफ्तार गोतस्करों के नाम मो0 हदीश, सद्दाम हुसैन और अरमान खान हैं। इन अभियुक्तों पर गोवध, विस्फोटक अधिनियम, गैंगेस्टर जैसे संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अरमान, सद्दाम निवासी बेलहा मदनगढ़ लालगंज, हरीश निवासी जेठवारा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस की सख्ती और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।