सीतापुर में ड्यूटी के दौरान आरक्षी की संदिग्ध मौत, इंसास राइफल से चली तीन गोलियां
मृतक आरक्षी हिमांशु कुमार जनपद अमरोहा के ग्राम ईश्वरदेव का निवासी था

सीतापुर में ड्यूटी के दौरान आरक्षी की संदिग्ध मौत, इंसास राइफल से चली तीन गोलियां
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्यारहवीं वाहिनी पीएसी परिसर में शनिवार सुबह गोली लगने से एक आरक्षी की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल समेत पीएसी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार, मृतक आरक्षी हिमांशु कुमार जनपद अमरोहा के ग्राम ईश्वरदेव का निवासी था। वह 2021 बैच का सिपाही था और मुरादाबाद की 24वीं बटालियन पीएसी के जी दल में तैनात था। वर्तमान में सीआर ड्यूटी के तहत वह सीतापुर की 11वीं वाहिनी पीएसी में प्रतिनियुक्त था। शनिवार सुबह वह केंद्रीय आयुध भंडार के वॉच टावर पर ड्यूटी कर रहा था, तभी इंसास राइफल से निकली तीन गोलियों से उसकी मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।
