Uncategorized
नेत्रहीनों की आंखों को रोशनी देना पुण्य का काम
(प्रतापगढ़.) कुंडा,। आंखों के बगैर दुनिया की सारी वस्तुएं बेकार हैं। नेत्रहीनों की आंखों को रोशनी देना बहुत ही पुण्य का काम है। यह बातें बाबागंज ब्लॉक के नेत्र शिविर के समापन में बजरंग डिग्री कॉलेज में बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने कही। बाबागंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह की अगुवाई में राजा भैया यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने नेत्र रोगियों को दवाएं, चश्मे, कंबल वितरित किया। राजा भैया यूथ ब्रिगेड के मुख्य सचिव हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने नेत्र रोगियों को नियमानुसार दवाओं का सेवन करने की सलाह दी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह, नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी, रामनाथ यादव, इन्द्र देव पटेल, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।