उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
रोडवेज बस के परिचालक को पीटा, केस दर्ज

(प्रतापगढ़ कुंडा।) रायबरेली के सतांव गांव निवासी सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव रोडवेज बस के परिचालक हैं। 28 जनवरी की शाम बस से सवारी लेकर प्रयागराज जा रहा था। आरोप है कि जगतपुर में एक यात्री ऊंचाहार का टिकट बनवाने को लेकर विवाद करने लगा, काफी नोकझोंक के बाद उसने ऊंचाहार का टिकट लिया।
वह यात्री ऊंचाहार में नहीं उतरा और आलापुर का टिकट बनवाया। जैसे ही बस नवाबगंज के झम्मानगर बाईपास के पास रात करीब 8:.40 बजे पहुंची वह गाड़ी रुकवाकर उतरा, उसके कुछ साथी पहले से वहां मौजूद रहे। वह लोग उसके साथ मारपीट करने लगे और सवारियों से अभद्रता करने लगे और उसके बगल की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। एक सिपाही के मौके पर पहुंचने पर आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। पीड़ित सत्येन्द्र श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।