सपा नेता इंद्रजीत सरोज के बिगड़े बोल मंदिरों और गोस्वामी तुलसी पर बेतुका बयान
राम का जयकारा लगाने से कुछ नही होगा सन्त और मंदिरो पर साधा निशाना लोगों मे आक्रोश

सपा नेता इंद्रजीत सरोज के बिगड़े बोल मंदिरों और गोस्वामी तुलसी पर बेतुका बयान
राम का जयकारा लगाने से कुछ नही होगा सन्त और मंदिरो पर साधा निशाना लोगों मे आक्रोश
कौशाम्बी, अपने बिगड़े बोल के लिए मशहूर सपा नेता इंद्रजीत सरोज का एक और विवादित बयान सामने आया है, वीडीओ वायरल होने पर सनातनी लोगों मे इनके प्रति आक्रोश पनप उठा है। मंझनपुर से सपा विधायक ने जिस तरह से मंदिरो पर, संत तुलसीदास समेत सनातनियों की क्षमता पर सवाल खड़ा किया है उससे लगता है की चर्चा मे आने के लिए सपा नेता ने जानबूझकर मामले को तूल दिया ताकि मीडिआ अटेंशन मिल सके। उनका वायरल वीडिओ लोगों मे खूब देखा जा रहा है और सनातन के मानने वालों मे उनके प्रति जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है।
बेटा राम भक्तों द्वारा दिये वोटों से बना सांसद
लोकसभा मे सबसे कम उम्र का सांसद बनने के गौरव के पीछे उन लाखों राम भक्तों के वोटों की ताकत है जो कुंडा और बाबागंज से उनको चुनाव मे मिला था। तत्कालीन भाजपा सांसद और कौशम्बी के उम्मीदवार के खिलाफ बने माहौल ने कुंडा बाबागंज समेत कौशाम्बी जनपद के तीनो विधानसभाओं से भाजपा के तमाम समर्थकों ने इंद्रजीत सरोज के पुत्र पुष्पेंद्र सरोज को वोट देकर चुनाव मे जितवाया लेकिन बाबा साहेब की जयंती पर जिस तरह के अल्फाजों का प्रयोग किया है उससे लोगों मे नाराजगी वाजिब है। मंदिरों मे ताकत होती तो गौरी और गजनवी ने आते इस तरह के विष बोलों का औचित्य समझ से परे है। आने वाले समय मे कौशाम्बी संसदीय क्षेत्र की जनता इस विषय पर उनको जबाब अवश्य देगी।