ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में तमंचा सटाकर सर्राफा व्यवसायी से 7 लाख रुपये की लूट डीएम एवं एसपी ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथधाम का किया निरीक्षण लालगंज में महात्मा अय्यंकाली की पुण्यतिथि मनाई गई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा कैंडिल जलाकर अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई... प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न वरिष्ठ वामपंथी नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में प्रतापगढ़ पट्टी में हुए गोलीकांड के घ... कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प लिया। सांगीपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों पर लगा अवैध वसूली का आरोप,पीड़ित ने की एसपी से शिकायत
उत्तरप्रदेशप्रयागराज

सामाजिक समरसता का प्रतीक है होली मिलन समारोह: न्यायाधीश -दिवानी न्यायालय कुंडा के परिसर में सिविल बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह कुंडा। दिवानी न्यायालय परिसर में मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नीरज तिवारी, विशिष्ट अतिथि जिलाजज अब्दुल शाहिद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना तिवारी, एसीजेएम अनुपम दुबे, सिविल ज़ज सिद्धार्थ शेखर सिंह समेत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अधिवक्ताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नीरज तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह सामाजिक समरसता का प्रतीक होता हैं। इसमें तो लोग विभिन्न रंगों में आते हैं, लेकिन जाते समय एक रंग में रंग जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों की मांग पर उनकी समस्याओं का निराकरण कराए जाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव व संचालन महामंत्री घनश्याम शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पांडेय, सत्य नारायण पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर पांडेय, विवेक पाल, रजनीश शुक्ला, ऋतुराज तिवारी वीरू, अमित तिवारी, शुभम शुक्ला, सत्य प्रकाश शुक्ला, देवेंद्र पाल, सुनील कुमार पांडे, धीरेंद्र मिश्रा, सतीश तिवारी, प्रदीप तिवारी, महेश कुमार पांडेय, सतीश कुमार पांडेय, पवन पाल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

(प्रतापगढ़ कुंडा।) दिवानी न्यायालय परिसर में मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नीरज तिवारी, विशिष्ट अतिथि जिलाजज अब्दुल शाहिद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना तिवारी, एसीजेएम अनुपम दुबे, सिविल ज़ज सिद्धार्थ शेखर सिंह समेत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अधिवक्ताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नीरज तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह सामाजिक समरसता का प्रतीक होता हैं। इसमें तो लोग विभिन्न रंगों में आते हैं, लेकिन जाते समय एक रंग में रंग जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों की मांग पर उनकी समस्याओं का निराकरण कराए जाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव व संचालन महामंत्री घनश्याम शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पांडेय, सत्य नारायण पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर पांडेय, विवेक पाल, रजनीश शुक्ला, ऋतुराज तिवारी वीरू, अमित तिवारी, शुभम शुक्ला, सत्य प्रकाश शुक्ला, देवेंद्र पाल, सुनील कुमार पांडे, धीरेंद्र मिश्रा, सतीश तिवारी, प्रदीप तिवारी, महेश कुमार पांडेय, सतीश कुमार पांडेय, पवन पाल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button