ब्रेकिंग
डीएम व एसपी ने जनपदवासियों को होली की शुभकामना एवं बधाई दी 'एक देश एक मतदाता सूची' का विधान हो- डॉ.नीरज त्रिपाठी युवक को घर से बुलाकर पीटा, मौत -आरोपित के घर पर शव दफनाने को लेकर अडे परिजन, आक्रोशित स्वजनों को स... प्रतापगढ़ में पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या,हड़कम्प बकरी चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त नवाबगंज पुलिस की गिरफ्त में चोरी की 4 बकरियाँ बरामद महिला दिवस के उपलक्ष में "ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ विमेन एडवोकेट्स" हुआ आयोजन अयोध्या में रिसेप्शन से पहले दूल्हा-दुल्हन की मौत, कमरे में दोनों के शव मिले कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने सांसद डॉ एस पी सिंह प... प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रमों में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने मेधावियों की किया हौंसला आफजा... राष्ट्रीय लोक अदालत में 150943 वादों का किया गया निस्तारण।
उत्तरप्रदेशसुलतानपुर

बाएं पैर में फ्रैक्चर, कर दिया दाहिने पैर का ऑपरेशन,कंधई की महिला के साथ डॉ.पी.के पाण्डेय ने ग़ज़ब कारनामा

बाएं पैर में फ्रैक्चर, कर दिया दाहिने पैर का ऑपरेशन,कंधई की महिला के साथ डॉ.पी.के पाण्डेय ने ग़ज़ब कारनामा

यूपी के सुल्तानपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर पी.के पाण्डेय ने बड़ी लापरवाही की। महिला के बाएं पैर में फ्रैक्चर था, लेकिन डॉक्टर ने दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया।

जब महिला को ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाया गया, तो उसके परिवार वालों के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टर ने फिर से महिला को ऑपरेशन थिएटर ले जाकर बाएं पैर का ऑपरेशन किया।

बताया जा रहा है की पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र के सीकरी गांव के रहने महिला के बाएं पैर पर चोट लगी थी ऑपरेशन के बाद जब वह वापस थिएटर से बाहर निकली तो उसके दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया गया था जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। नाराज परिजनों द्वारा पूरे मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से भी की गई है।

इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और इसकी जांच की जाएगी। लेकिन यह घटना डॉक्टरों की लापरवाही को उजागर करती है और मरीजों की सुरक्षा के प्रति सवाल उठाती है।

Dr P K Pandey sultanpur
Opration dr

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button