जनपद न्यायाधीश, डीएम, एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार मेंं ‘‘नवीन भोजन वितरण स्थल ’’ का किया उद्घाटन

जनपद न्यायाधीश, डीएम, एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण,
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार मेंं ‘‘नवीन भोजन वितरण स्थल ’’ का किया उद्घा
प्रतापगढ़। माननीय जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमुद उपाध्याय, अपर जिला जज सुमित पंवार द्वारा जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार में बंदियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, आवास एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर जिला कारागार परिसर में ‘‘नवीन भोजन वितरण स्थल’’ का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला कारागार में पाकशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें भोजन की गुणवत्ता की ठीक पायी गयी। जिला कारागार में बने अस्पताल के निरीक्षण में 17 मरीज भर्ती थे जिनके स्वास्थ्य, दवाओं व भोजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो भर्ती मरीजों द्वारा बताया गया कि दवा, भोजन आदि की सुविधायें समय से मिल रही है। बैंरकों का निरीक्षण कर बन्दियों से जानकारी ली कि सभी व्यवस्थायें जिला कारागार में मिल रही है कि नही तो बन्दियों द्वारा बताया गया कि सभी व्यवस्थायें बराबर मिल रही है।
कारागार में स्थापित आंवला प्रसंस्करण केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमें बंदियों द्वारा निर्मित आंवला उत्पाद, आंवला जूस, आंवला अचार, आंवला मुरब्बा, आंवला बर्फी इत्यादि का अवलोकन किया गया। आंवला प्रसंस्करण केंद्र उत्तर प्रदेश शासन की ओ डी ओ पी योजना की तर्ज पर कारागार विभाग की वन जेल वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत स्थापित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद उपस्थित रहे।