ब्रेकिंग
विलुप्त हो रहे तालाब सो रहा प्रशासन कैसे होगा भुगर्भ के जल स्तर का संरक्षण एसटीएफ अयोध्या के सहयोग से कोतवाली नगर पुलिस ने 50000 के ईनामिया एक आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ... बंगाल में हिन्दुओं पर हों रहें अत्याचार के विरोध में हिंदुओं ने भरी हुंकार राजा भैया की तरह अन्य हिन्दू नेता हिंदुत्व के लिए क्यों नही हो पाते मुखर ? अधिवक्ता परिषद अवध के पदाधिकारी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में की निंदा दिव्यांगजन क्षेत्र के विकास हेतु सक्षम के माध्यम से निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका- कुलदीप आसपुर देवसरा पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार स्टाम्प में बड़े बकायेदारों से सख्ती के साथ वसूली करायी जाये- डीएम ब्लाक प्रमुख कुंडा ने तीन ग्राम पंचायतो मे लाखो रु की विकास योजना की रखी नीव यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम,एसपी ने सुनी शिकायतें,

शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। लालगंज तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 373 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से राजस्व विभाग की 07 व पुलिस विभाग की 03 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 373 शिकायतों में से 177 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 40, विकास विभाग से 22, विद्युत विभाग से 31, आपूर्ति विभाग से 06, समाज कल्याण विभाग से 03, बेसिक शिक्षा से 01 एवं 93 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार एवं विकास विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा सुनी गयी।

शिकायतकर्ता शारदा प्रसाद मिश्र, पवन कुमार मिश्र, सौरभ मिश्र, जगदम्बा प्रसाद निवासी थरिया ने शिकायत किया कि प्रार्थी की भूमिधरी जमीन गाटा संख्या 365 मिलजुमला है जिसके बगल में पूर्व दिशा की ओर नवीन परती गाटा संख्या 449 व 448 स्थित है जिस पर पूर्व प्रधान पति बृजेश कुमार मिश्र ने अवैध रूप से मकान बनाकर निवास कर रहे है, नवीन परती के साथ हमारी जमीन पर भी जबरन कब्जा करते चले आ रहे है, रोकने पर मारपीट करने लगते है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया कि आरआई व लेखपाल को भेजकर मौके पर अभिलेखीय परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय किया जाये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जमीनी विवादों के शिकायतों को राजस्व और पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने ईओ लालगंज को निर्देशित किया कि तहसील परिसर व नगर पंचायत लालगंज क्षेत्र में मच्छरों से बचाव हेतु तत्काल फागिंग करायी जाये और सायंकाल तक फागिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज नैन्सी सिंह, जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button