ब्रेकिंग
बरघाट पुल बना लेकिन पहुंच मार्ग अधूरा – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया जोरदार धरना-प्रदर्शन निषेधाज्ञा लागू होने पर भी राहुल गांधी का पुतला दहन अनुचित- डा० नीरज त्रिपाठी। भारतीय भाषा अभियान की मासिक बैठक में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने का हुआ निर्णय प्रधानमंत्री को अपशब्द बोलने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन। संगठन सृजन अभियान' के तहत 'जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकांत आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं का हमला लोकतंत्र में काला अध्याय- प्... सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

अपने हक एवं अधिकारों के लिए जारी रहेगा संघर्ष - रमाशंकर शुक्ल

विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

अपने हक एवं अधिकारों के लिए जारी रहेगा संघर्ष – रमाशंकर शुक्ल

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया। इस मौके पर धरने की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि एक अप्रैल 2005 के पहले के विज्ञापन वाले सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आक्षादित किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारी सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। इसी आधार पर अन्य विभाग के कार्मिकों को पुरानी पेंशन से आक्षादित करने का शासनादेश जारी कर दिया गया, किंतु परिषदीय शिक्षकों का आदेश जारी न करना सौतेला व्यवहार परिलक्षित करता है। आज विकट गर्मी में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यह भी दुर्भाग्य है सरकार हमारी मौलिक मांगों को भी मानने को तैयार नहीं है जिसके लिए हम भविष्य में भी अपने हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।

प्रयागराज मंडल के मांडलिक मंत्री अनिल पांडेय ने कहा कि हम सभी शिक्षक जब एक रहेंगे तभी हम अपनी हर मांग को मजबूती से सरकार के समक्ष रख सकेंगे। जिला मंत्री विनय सिंह ने कहा कि 2015 के बाद बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति आज तक नहीं की गई है पदोन्नति पाना मेरा मौलिक अधिकार है ।किंतु सरकार इससे हम शिक्षकों को वंचित कर रही है। सत्य प्रकाश पांडेय ने कहा कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में विषय की बाध्यता को समाप्त किया जाना चाहिए । इस मौके पर राजेश पांडेय ने भी अपने विचार रखा। धरने का संचालन प्रभाशंकर पांडेय प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय डेरवा ने किया।

इस मौके पर पंकज तिवारी ,विजय मिश्रा, अजीत कुमार, सुशील तिवारी, मनोज, अरुणपति, प्रभाकर नाथ, रामानंद मिश्रा ,रमेश मिश्रा ,विष्णु सिंह, बृजेंद्र पांडे ,संतोष मिश्रा ,विनोद यादव ,निर्भय सिंह ,सुधीर ,मानवेंद्र द्विवेदी ,राकेश सिंह ,जैनेंद्र ,प्रभाकर प्रताप सिंह, मनोज पांडे ,सुधीर सिंह, प्रभात मिश्रा,बृजेश सिंह, बलराम पाठक, पन्ना लाल यादव, कमलेश, प्रभात मिश्रा, शशिकांत, अतुल पांडे ,आनंद, मेवालाल ,अरविंद मिश्रा, नीरज पांडे, संजय सिंह ,विनोद ,राजेंद्र पटेल, फारूक,यमुना ,अनुराग सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,सतीश, राजेश सिंह ,उमेंद्र, राघवेंद्र ,साबान आदि भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button