महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियों की टक्कर, दो की मौत, दर्जन भर घायल
प्रतापगढ़ के अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर क्षीड़ा में हुआ हादसा, मैनपुरी का था परिवार

- महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियों की टक्कर, दो की मौत, दर्जन भर घायल
प्रतापगढ़। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज से अयोध्या जा रही स्कार्पियो और अयोध्या की तरफ से आ रही डीसीएम की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं।
हादसा कोहड़ौर थाना इलाके में अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर क्षीड़ा में हुआ। पुलिस के अनुसार, स्कार्पियो में मैनपुरी जिले के रहने वाले श्रद्धालु सवार थे। ड्राइवर को नींद आने से यह दुर्घटना हुई।
घायलों को स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद छह लोगों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा।
इस हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के प्रति सवाल उठा दिए हैं।
डिटेल-
प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग दुर्घटना कार न UP 84 AU 8001 और ट्रक संख्या UP 58 T 7780 के बीच हुई जिसमे कार सवार सुनीता उम्र 50 साल, शीतल उम्र 35 साल, मनोज गुप्ता उम्र 50 साल, शिवम् गुप्ता उम्र 32 साल, अझुरी उम्र 65 साल, दिव्या उम्र 5साल और सत्यम उम्र 8 साल निवासी कारेल जनपद मैनपुरी घायल हुए जिसमे शीतल, सुनीता और मनोज गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल संदर्भित किया गया तत्पश्चात अन्य घायलों को भी उपचार के जिला अस्पताल मे किया गया DCM में घायल हुए लोगो का विवरण 1- बिन्द्रावती उम्र 50 साल, फगौती उम्र 55 साल, सोनमती उम्र 52 साल मंजू देवी उम्र 40 साल, बांसमती उम्र ४५ साल निवासी संत कबीर नगर को
