श्रृंग्वेरपुर को तहसील बनाने की मांग पकड़ रही जोर
सीएम के 3 अप्रैल के दौरे पर मांग करेंगे स्थानीय लोग

श्रृंग्वेरपुर को तहसील बनाने की मांग पकड़ रही जोर सौपा ज्ञापन
सीएम के 3 अप्रैल के दौरे पर मांग करेंगे स्थानीय लोग
प्रयागराज, श्रृंग्वेरपुर धाम को अब तहसील बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लालगोपालगंज व्यापार मंडल और भाजपा के स्थानीय नेताओं ने बैठक कर इस गंभीर विषय पर सीएम के सामने मांग उठाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। तहसील मुख्यालय बनने से जहाँ श्रृंगवेरपुर को एक और नई पहचान मिलेगी वहीं हजारों लोगों को तहसील मुख्यालय सोराव जाने से मुक्ति मिलेगी।
बताते चलें की योगी सरकार मे इस पौराणिक स्थल का जोरदार विकास किया गया है। वहीं बगल से गुजर रहे राम वन गमन मार्ग से अब इसे और भी सुगमता और प्रसिद्धि मिलेगी। इसी को देखते हुए लोगों का कहना है की अब श्रृंग्वेरपुर धाम को प्रयागराज जनपद की एक और तहसील जे रूप मे घोषित करके जन मानस की भावनाओं का सम्मान करे सरकार।
योगी आदित्यनाथ जी के श्रृंगवेरपुरधाम आगमन पर एक कार्यशाला शक्ति केन्द्र मंसूरा बाद मे विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई जिसमे ये निर्णय लिया गया की अब इस जन हितैषी मांग को सीएम योगी तक पहुचाने का काम किया जाये। कार्यशाला मे मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, जगदीश पटेल, प्रदीप केसरवानी, विनोद ओझा, दिलीप केसरवानी, अवधेश मिश्र, दिलीप माली, शिव शंकर पाण्डेय, प्रेम मिश्र, मुनीम अग्रवाल, राधेश्याम पटेल आदि मौजूद रहे।