ब्रेकिंग
प्रतापगढ़: कार दिलाने के नाम पर 61 हजार की ठगी, शोरूम संचालक भाजपा नेता पर FIR दर्ज प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी उपलब्धि: साइबर ठगी के ₹2 लाख पीड़ित को वापस दिलाए भरतगढ़ ग्रामसभा में कोटेदार की मनमानी से फूटा जनाक्रोश, फिंगरप्रिंट के बाद भी गरीबों को नहीं मिला रा... यूजीसी समता विनियम 2026 पर बवाल: समानता का कानून या अकादमिक आज़ादी पर संकट? जिला बार में हुआ मुंसिफ सदर का विदाई सम्मान समारोह न्याय,नैतिकता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना भी अधिवक्ता का दायित्व - ज्ञानेन्द्र सिंह बाबागंज में चल रहे आजाद क्रिकेट कप पर भुलसा का जोरदार कब्जा, फाइनल में 46 रन की शानदार जीत यू.जी.सी. विधेयक के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग संग्रामगढ़ पुलिस की अनूठी पहल 77वें गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को दिया उपहार UGC एक्ट के लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

सपा कार्यालय पर मनाई गई डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती

प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर सुप्रसिद्ध विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक, संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण कर ‘स्वाभिमान स्वमान’ समरोह के रूप में मनायी गयी।तत्पश्चात् अम्बेडकर चौराहा स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र बौद्ध व संचालन महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने किया,स्वाभिमान स्वमान समरोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सुप्रसिद्ध विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता, और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे।हम सभी साथियों को एकजुट होकर ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के लिए अपने ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की अनुभूति को और सुदृढ़ करके, बाबा साहब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने के लिए पी.डी.ए. के आंदोलन को नई ताक़त प्रदान करें व दोहराएँ कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है और ‘संविधान ही ढाल है’ और ये भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका,मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। ‘स्वमान’ के तहत हमें अपने सौहार्दपूर्ण, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक मानक और मूल्यों के साथ ही अपनी ‘स्वयं की एकता’ के मूल्य को समझकर, इस पी.डी.ए. रूपी एकजुटता की परिवर्तनकारी शक्ति का भी मान समझें। ‘स्वाभिमान-स्वमान’ के माध्यम से ही पी.डी.ए. समाज के लोग अपनी निर्णायक शक्ति हासिल करके उत्पीड़न, अत्याचार और पीड़ा से मुक्त होकर, स्वाभिमान से जीने का हक़ और अधिकार पा पाएंगे और दमनकारी, उत्पीड़नकारी, वर्चस्ववादी, प्रभुत्ववादी, शक्तिकामी नकारात्मक ताक़तों को सांविधानिक जवाब दे पाएंगे,पी.डी.ए. की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी, पी.डी.ए. की एकजुटता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी।इस अवसर पर सांसद डॉ.एस.पी.सिंह पटेल, पट्टी विधायक राम सिंह पटेल, पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह यादव, विजय यादव, जावेद अख्तर, अनिल यादव, गुलफाम खान, रमेश पाठक, पारसनाथ पाल, अनिल मौर्या, रमाशंकर यादव, संदीप यादव, सुरेश यादव, राजकुमार यादव, अरूण कुमार पाल, राजेश सरोज, सफात अहमद, शिवबहादुर यादव, शान्ति सिंह, शबनम बानो, हरीश शुक्ला, सुरेश जायसवाल, डा. राम बहादुर पटेल, निसार अहमद, विनोद यादव, आशा देवी, सीता देवी, अब्दुल हई, तकदीर खान, उत्तम सिंह यादव, मो.असलम, संजय यादव, अहमद अली, अनीस अहमद, प्रदीप यादव, इरशाद खान, सचिन शर्मा, विशाल मौर्या, विपिन सरोज, बृजेश यादव, चन्द्रपाल यादव, अरविंद प्रजापति, मो.शोएब, सुरेश कुमार, सूर्य बहादुर, श्याम शंकर यादव, राजू यादव अनाम अहमद, जगदीश यादव, अमरजीत यादव, शैलेश यादव, प्रवेश मौर्या, सुरेन्द्र वर्मा, रामफल गुप्ता, संदीप मौर्या, उमंग यादव, अरविंद पटेल, विपिन पाल, आलोक सिंह यादव, विजय गौतम, मुस्तफा जाफरी, विकास यादव, तौफीक खान, शम्स तबरेज खान, विवेक यादव, अजय प्रताप यादव, आदम अली कुरैशी, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मनीष पाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button