केरल के भाजपा नेता व पार्टी प्रवक्ता पिंटू महादेव के विरुद्ध प्रतापगढ़ नगर कोतवाली में तहरीर।
शिक़ायत कर्ता ने कहा है कि पिंटू महादेव ने "न्यूज़ 18 केरल चैनल" पर संवैधानिक पद पर आसीन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सीने में गोली मारने की धमकी दी।

केरल के भाजपा नेता व पार्टी प्रवक्ता पिंटू महादेव के विरुद्ध प्रतापगढ़ नगर कोतवाली में तहरीर।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 1 अक्टूबर।
शिक़ायत कर्ता ने कहा है कि पिंटू महादेव ने “न्यूज़ 18 केरल चैनल” पर संवैधानिक पद पर आसीन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सीने में गोली मारने की धमकी दी।
इस प्रकरण को लेकर राज्यसभा सांसद, उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी जी के निर्देश पर आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल कोतवाली नगर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव को तहरीर देकर अपराधिक धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी जी को गोली मारने से पहले मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ता के सीने में गोली मारनी होगी। लेकिन सवाल ये है कि क्या इस धमकी को नजर अंदाज किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ये धमकी किसी गुंडे ने नहीं बल्कि नरेन्द्र मोदी के करीबी भाजपा नेता ने दी है।
ये वही लोग हैं जिन्होंने महात्मा गांधी जी को गोली मारी है, ये वही लोग है जो राहुल गांधी जी की गाड़ी पर हमला किए। इससे यही प्रतीत होता है कि भाजपा बड़ी साजिश रच रही है।
उन्होंने कहा कि अगर इस धमकी से भाजपा नेता का कोई लेना देना नहीं है तो इसके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई l
विधि विभाग के जिला अध्यक्ष मकरंद शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी जी की सुरक्षा में कई बार चूक हो चुकी है, जिससे उनकी जान- माल की सुरक्षा में गंभीर खतरा है, गोडसे विचारधारा के पोषक पिंटू महादेव की धमकी को मद्देनजर जननायक राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा फिर से बहाल की जाए।
कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला व यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव मो.हुजैफ ने संयुक्त रूप से मांग किया कि तत्काल पिंटू महादेव (भाजपा प्रवक्ता- केरल) के उक्त अपराधिक वक्तव्य के क्रम में उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए तत्काल गिरफ्तार करने की कार्यवाही करें, ताकि विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जान माल पर आसन्न खतरा रोका जा सके व देश के भीतर शांति व्यवस्था कायम रह सके।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, नगर अध्यक्ष मो इस्तियाक, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, भवानी शंकर दूबे, कार्यालय सचिव रियाज सुलतान, ब्लॉक अध्यक्ष मो.वसीम, नगर सचिव अरबाज आलम आदि उपस्थित रहे।