ब्रेकिंग
जच्चा बच्चा की मौत के मामले में जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम भंवरी सराय में गैस रिसाव से हुई मौतों पर पीड़ितों से मिले प्रमोद तिवारी। कांग्रेसजनों ने मोमबत्ती जलाकर पहलगाम के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। सकरदहा मे युवाओं ने निकाला जन आक्रोश रैली फूंका नापाक पाकिस्तान का पुतला बरई कप का भव्य आयोजन शुरु हुयी प्रदेश स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता कब्जा न मिलने से परेशान दलितों को एलएलसी ने दिलाया न्याय प्रताप सदन जनसत्ता दल कार्यालय पर आतंकी हमले मारे गए मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श हेतु बैठक सम्पन्न पट्टी पुलिस ने लूट,रंगदारी,धोखाधड़ी के शामिल तीन शातिर बदमाशों को लूट के 50,000 रुपये के साथ किया गय... जिला कारागार निरुद्ध तीन कैदियों ने उत्तीर्ण किया यूपी बोर्ड की परीक्षा, दो कैदी काट रहे हैं आजीवन क...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

आसपुर देवसरा पुलिस व स्पेशल टीम की संयुक्त टीम की 25000 इनामिया बदमाश से हुई मुठभेड़

गौवध,हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले है दर्ज

आसपुर देवसरा पुलिस व स्पेशल टीम की संयुक्त टीम की 25000 इनामिया बदमाश से हुई मुठभेड़,

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। खबर प्रतापगढ़ पट्टी क्षेत्र से है जहां पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में घायल विनोद गौतम पर एसपी डॉ०अनिल कुमार द्वारा पच्चीस हजार का पुरस्कार घोषित किया था। जो थाना आसपुर देवसरा में वर्ष 2021 से गोवध निवारण, पशु क्रूरता अधि0, हत्या का प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहा था। उसके दो अन्य साथी अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

घायल बदमाश विनोद गौतम 

पूरा मामला। पुलिस के अनुसार अधीक्षक, डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में बीते रात्रि को ASP(E) दुर्गेश कुमार सिंह व CO पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी के नेतृत्व मे थाना पट्टी थाना आसपुर देवसरा पुलिस व स्पेशल टीम की संयुक्त टीम द्वारा थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत भरोखन पुलिया तथा कलिना नहर पुलिया के बीच चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी वही आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में गोवध निवारण, पशु क्रूरता, हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित 25000  रुपये के ईनामिया एक शातिर बदमाश विनोद गौतम पुत्र छोटेलाल गौतम निवासी सलाहपुर थाना पट्टी उम्र करीब 22 वर्ष के दाहिने पैर में गोली है एवं अन्य एक बदमाश शेरा पुत्र मुंशी निवासी गुरसण्डा टाडा थाना पिसावा जनपद सीतापुर हाल पता फत्तूपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर मौके से गिरफ्तार किया गया है,घायल बदमाश को ईलाज हेतु सीएचसी पट्टी ले जाया गया है वहीं दो बदमाश मौके से रात्रि में अंधेरे व भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकले।

बाइट – सीओ पट्टी।

सीओ पट्टी ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रा0 ग्राम कोपा के पास पुलिया से 15 बोरा गोमांस जो थाना पट्टी क्षेत्र के ग्राम करनपुर के पास से काटकर ले जा रहे थे । पुलिस की सक्रिता की वजह से गिराकर भाग गये थे । बीते 19 सितंबर 20210को थाना पट्टी क्षेत्र के बीबीपुर करनपुर में पुलिस के पहुँचने पर एक स्कार्पियों गाड़ी व दो मो.साईकिल अपाचे तथा गो मांस छोड़ कर भाग गये थे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button