Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रयागराज
ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटाकर बनाया गया रास्ता
आयुक्त प्रयागराज के आदेश का हुआ अनुपालन पुलिस ने खड़े होकर बनवाया रास्ता

ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटाकर बनाया गया रास्ता
आयुक्त प्रयागराज के आदेश का हुआ अनुपालन पुलिस ने खड़े होकर बनवाया रास्ता
सोरांव प्रयागराज, सार्वजानिक जमीन पर कब्जे के पुराने प्रकरण का निस्तारण होने से लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गयी। थरवई थाना क्षेत्र के लखरावा गांव में ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटाकर ग्रामीणों के लिए रास्ता बनवाया गया। गांव निवासी नीरज कुमार ने आयुक्त प्रयागराज को प्रार्थना पत्र देकर उक्त भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फूलपुर के नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम गठित किया। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जे को हटवाया गया और वहां से अतिक्रमण पूरी तरह साफ कर रास्ता बनवाया गया। रास्ता खुलने से गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना किया।
—