ब्रेकिंग
बाबा अमरनाथ बर्फानी की पवित्र यात्रा पर निकला श्रद्धालुओं का जत्था। जिला कांग्रेस कमेटी का पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह सम्पन्न। गरीब किसानों पर लगातार बढ़ रहा कर्ज- प्रमोद तिवारी। जिला कांग्रेस कमेटी का पद ग्रहण समारोह आज। विधायक मोना के द्वारा स्वीकृत करायी गयी करोड़ों की सड़क परियोजना का हुआ समारोहपूर्वक भूमिपूजन। कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित। 3 जुलाई को डीह बलई का निरीक्षण करेंगे लोकपाल मनरेगा 5000 सरकारी स्कूल मर्ज करने के विरुद्ध कॉंग्रेस ने निकाला पैदल मार्च। परंपरागत ढंग से मनाए त्योहार मुहर्रम के जुलूस को लेकर कुंडा थाने में हुई बैठक  भारत एक दर्शन, दृष्टि, और विचार है- प्रो० गिरीश चंद्र त्रिपाठी।
उत्तरप्रदेशदेशराज्य

महाकुंभ के मौके पर नहीं वसूला जाएगा टोल-टैक्स:45 दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त रहेगी टोल सेवा, तैयारी शुरू

महाकुंभ के मौके पर नहीं वसूला जाएगा टोल-टैक्स:45 दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त रहेगी टोल सेवा, तैयारी शुरू

प्रयागराज में महाकुंभ के मौके पर नहीं वसूला जाएगा टोल-टैक्स:45 दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त रहेगी टोल सेवा, तैयारी शुरू

महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा।

लेकिन उन भारी वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा, जो कामर्शियल हैं और उन पर माल लदा होगा। उदाहरण के तौर सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स समेत अन्य सामान जिन ट्रकों अथवा वाहनों पर लदे होंगे, उनसे टोल लिया जाएगा। सभी तरह के जीप-कार से टोल नहीं लिया जाएगा, चाहे उनका कामर्शियल में ही पंजीयन हो।

इस बार भी महाकुंभ मेला के दौरान निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। यह छूट पूरे महाकुंभ की अवधि तक रहेगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले कुंभ 2019 में भी टोल टैक्स नहीं लिया गया था।

लेकिन उन भारी वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा, जो कामर्शियल हैं और उन पर माल लदा होगा। उदाहरण के तौर सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स समेत अन्य सामान जिन ट्रकों अथवा वाहनों पर लदे होंगे, उनसे टोल लिया जाएगा। सभी तरह के जीप-कार से टोल नहीं लिया जाएगा, चाहे उनका कामर्शियल में ही पंजीयन हो।

Mahakumbh 2025

 

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button