सांगीपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों पर लगा अवैध वसूली का आरोप,पीड़ित ने की एसपी से शिकायत

सांगीपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों पर लगा अवैध वसूली का आरोप,पीड़ित ने की एसपी से शिकायत
प्रतापगढ़। ख़बर प्रतापगढ़ से है जहां थाना लालगंज के मोती का पुरवा पो० पहाड़पुर के रहने वाला पीड़ित मनोज तिवारी ने सांगीपुर थाने मे तैनात दो सिपाही आकाश राय और खेम चंद्र पर जबरन अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित इस पूरे मामले में एसपी को प्रार्थना पत्र देकर करवाई कि मांग की है,वहीं शिकायत मिलने पर एएसपी पश्चिमी संजय राय ने पूरे मामले में सीओ लालगंज को जांच करने के निर्देशित किया है।
बाइट — मनोज तिवारी पीड़ित।
पूरा मामला – पीड़ित मनोज ने बताया कि बीते 22 जुलाई 2025 को शाम लगभग 7 बजे पीड़ित के पास थाना सांगीपुर थाने में तैनात सिपाही आकाश राय व खेम चंद्र ने फोन करके पीड़ित को विजय चौक पहाड़पुर पर बुलाया।मनोज अपने साथी जितेन्द्र यादव के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां पहले से ही दोनों सिपाही आकाश राय और खेम चंद्र मौजूद थे, पीड़ित का आरोप है कि सिपाही ने कहा कि मनोज जो चिलबिल की लकड़ी लाद के ले गये हो उसका खर्चा 2000 निकालो, जिस पर मनोज ने मना किया तो उसे भद्दी-भद्दी-गाली देते हुये व फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने लगे व चौराहे पर आम जनमानस के सामने जूते से मारुगा कहते हुए जेब से जबरिया एक हजार रुपए निकाल लिया और धक्का देकर भगा दिया और पीड़ित मनोज ने आगे बताया कि दोनों सिपाही आए दिन आम जनमानस से भी अवैध वसूली भी करते है।