बीच चौराहे पर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की धुनाई, वीडियो वायरल
पति-पत्नी और वो के चक्कर मे रिश्ते हुए शर्मसार

जालौन,2 मार्च। उरई कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम को चुर्खी रोड बघोरा देशी शराब ठेके के पास
एक महिला ने युवक के साथ मिलकर अधेड़ व्यक्ति की सरेआम लात घूसों से पिटाई करने लगे। जब कुछ लोगों ने उनको रोकना चाहा तब पिटाई कर रहे लोगों ने बताया कि पीट रहा व्यक्ति महिला का पति है और जो महिला का साथ दे रहा है वह उसका पुरुष मित्र है जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
इस दौरान कुछ तमाशबीनों ने भी पति की पिटाई कर डाली जबकि कुछ लोगों ने मोबाइल से इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
उरई मुख्यालय का जहां पति ने अपनी पत्नी को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ देखा तो विरोध करने लगा लेकिन उसकी पत्नी ने पति का साथ देने की बजाए अपने मित्र का साथ देते हुए दोनों ने मिलकर बीच चौराहे पर पति की धुनाई शुरू कर दी।
शहर का व्यस्त चौराहा होने के नाते वहां भीड़ जमा हो गई आधे घंटे चले हाइवोल्टेज ड्रामा धीरे धीरे खत्म हो गया हालांकि किसी ने भी मारपीट करने वालों की शिकायत पुलिस में नहीं की। कुछ ही देर बाद वह लोग खुद ही वहां से चलते बने और कुछ देर बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लड़ रहे सभी लोग वहां से जा चुके थे।
