ब्रेकिंग
सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण विधायक सदर, डीएम एवं एसपी ने साइबर थाना भवन का भूमि पूजन एवं किया शिलान्यास गैर इरादतन हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की कारावास की सजा सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, वजह बनी पॉकेट मनी और रोज़ की डांट कुटुंब प्रबोधन के अंतर्गत माधव नगर, प्रयाग दक्षिण में परिवार सम्मेलन सम्पन्न।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

सपा कार्यालय पर मनाई गई छोटी लोहिया जनेश्वर की पुण्यतिथि

प्रतापगढ़।समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर प्रख्यात समाजवादी चिन्तक एवं दार्शनिक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय व संचालन जिला उपाध्यक्ष जावेद अख्तर ने किया।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी पार्टी के एक राजनेता थे। समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे ‘छोटे लोहिया’ के नाम से प्रसिद्ध थे। वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे। उन्होने मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर, एचडी देवगौड़ा और इंद्रकुमार गुज़राल के मंत्रिमण्डलों में भी रहे। सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला। इनके नाम पर लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा सुन्दर पार्क श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री/समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निर्माण कराया गया।

जनेश्वर मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया के शुभनथहीं गांव में हुआ था। उनके पिता रंजीत मिश्र किसान थे। बलिया में प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद 1953 में इलाहाबाद पहुंचे जो उनका कार्यक्षेत्र रहा। जनेश्वर मिश्र को आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनों के साथ आगे बढ़ने में दिखी और समाजवादी आंदोलन में इतना पगे कि उन्हें लोग ‘छोटे लोहिया’ के तौर पर ही जानने लगे।

उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक कला वर्ग में प्रवेश लेकर हिन्दू हास्टल में रहकर पढ़ाई शुरू की और जल्दी ही छात्र राजनीति से जुड़े। छात्रों के मुद्दे पर उन्होंने कई आंदोलन छेड़े जिसमें छात्रों ने उनका बढ़-चढ़ कर साथ दिया। 1967 में उनका राजनैतिक सफर शुरू हुआ। वह जेल में थे तभी लोकसभा का चुनाव आ गया। छुन्नन गुरू श्याम लाल वर्मा व सालिगराम जायसवाल ने उन्हें फूलपुर से विजयलक्ष्मी पंडित के खिलाफ चुनाव लड़ाया। चुनाव सात दिन बाकी था तब उन्हें जेल से रिहा किया गया। चुनाव में जनेश्वर को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विजय लक्ष्मी पंडित राजदूत बनीं। फूलपुर सीट पर 1969 में उपचुनाव हुआ तो जनेश्वर मिश्र सोशलिस्ट पार्टी से मैदान में उतरे और जीते। लोकसभा में पहुंचे तो राजनारायण ने ‘छोटे लोहिया’ का नाम दिया।

उन्होंने 1972 के चुनाव में यहीं से कमला बहुगुणा को और 1974 में इंदिरा गांधी के अधिवक्ता रहे सतीश चंद्र खरे को हराया। इसके बाद 1978 में जनता पार्टी के टिकट से इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे और विश्वनाथ प्रताप सिंह को पराजित किया। उसी समय वह पहली बार केन्द्रीय पेट्रोलियम, रसायन एवं उर्वरक मंत्री बने। इसके कुछ दिन बाद ही वह अस्वस्थ हो गये। स्वस्थ होने के बाद उन्हें विद्युत, परंपरागत ऊर्जा और खनन मंत्रालय दिया गया। चौधरी चरण सिंह की सरकार में वह परिवहन मंत्री बने। 1984 में देवरिया के सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से चंद्रशेखर से चुनाव हार गये। 1989 में जनता दल के टिकट पर इलाहाबाद से लडे़ और कमला बहुगुणा को हराया। इस बार संचार मंत्री बने। फिर चंद्रशेखर की सरकार में 1991 में रेलमंत्री और एचडी देवगौड़ा की सरकार में जल संसाधन तथा इंद्र कुमार गुजराल की सरकार में पेट्रोलियम मंत्री बनाये गये। 1992 से 2010 तक वह राज्यसभा के सदस्य रहे। सभी समाजवादी साथियों को उनके पद चिन्हों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अनिल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भईयाराम पटेल, गुलफाम खान, जिला उपाध्यक्ष- वासिक खान, राजकुमार यादव, अरूण पाल, जिला सचिव- सफात अहमद, विज्ञान यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष पाल, महिला सभा अध्यक्ष शान्ति सिंह, नगर अध्यक्ष निसार अहमद, प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा वकार अहमद, विधानसभा अध्यक्ष- शेर बहादुर यादव, विनीत यादव, लोहिया वाहिनी महासचिव अनाम अहमद, पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष इमरान खान, पिछड़ा वर्ग विधानसभा अध्यक्ष उत्तम सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग ब्लाक अध्यक्ष विनोद यादव, विकास यादव प्रधान, राजेश यादव, विनोद यादव पूर्व प्रधान, अनिल मौर्या, अनुज विश्वकर्मा, आलोक यादव, विकास यादव, रितेश कुमार, अनुज यादव, मो.साहिल, एखलाक हुसैन, मो.जलाल, मो.फैजान, प्रदीप यादव सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button