ब्रेकिंग
प्रतापगढ़: कार दिलाने के नाम पर 61 हजार की ठगी, शोरूम संचालक भाजपा नेता पर FIR दर्ज प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी उपलब्धि: साइबर ठगी के ₹2 लाख पीड़ित को वापस दिलाए भरतगढ़ ग्रामसभा में कोटेदार की मनमानी से फूटा जनाक्रोश, फिंगरप्रिंट के बाद भी गरीबों को नहीं मिला रा... यूजीसी समता विनियम 2026 पर बवाल: समानता का कानून या अकादमिक आज़ादी पर संकट? जिला बार में हुआ मुंसिफ सदर का विदाई सम्मान समारोह न्याय,नैतिकता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना भी अधिवक्ता का दायित्व - ज्ञानेन्द्र सिंह बाबागंज में चल रहे आजाद क्रिकेट कप पर भुलसा का जोरदार कब्जा, फाइनल में 46 रन की शानदार जीत यू.जी.सी. विधेयक के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग संग्रामगढ़ पुलिस की अनूठी पहल 77वें गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को दिया उपहार UGC एक्ट के लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

विधायक मोना के प्रयास से लालगंज टाउन एरिया को जलनिकासी के लिए मिली करोड़ो की सौगात।

क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना और राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के प्रयास से लालगंज टाउन एरिया को जलनिकासी एवं सीवरेज के लिए करोड़ो का बजट मिला। खुशी की लहर।

विधायक मोना के प्रयास से लालगंज टाउन एरिया को जलनिकासी के लिए मिली करोड़ो की सौगात।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 18 फरवरी।

क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना और राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के प्रयास से लालगंज टाउन एरिया को जलनिकासी एवं सीवरेज के लिए करोड़ो का बजट मिला। खुशी की लहर।

शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी की ओर से सत्रह फरवरी को जारी किये गये शासनादेश में लालगंज टाउन एरिया में सीवरेज एवं जलनिकासी योजना के तहत पक्के नाले के निर्माण के मद में एक करोड़ अड़तालिस लाख रूपये एकमुश्त धनराशि अवमुक्त की गयी है।

धनराशि मंजूर होने से लालगंज, घुइसरनाथ मार्ग पर पण्डित का पुरवा व पाण्डेय का पुरवा वार्डो में भी अब सीसी पक्के नाले का निर्माण होगा।

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के साथ नगर में जलनिकासी एवं सीवरेज योजना के तहत पक्के सीसी नाले के निर्माण कराए जाने के लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिलकर प्रस्ताव सौंपा था।

प्रस्ताव पर शासन की मुहर लग गई है। जिससे अब सड़क पर लोगों को जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।

वहीं लालगंज से बाबा घुइसरनाथ धाम के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं सहित घुइसरनाथ रोड के व्यापारियों को भी आवागमन में सड़क पर जलजमाव से परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व पण्डित का पुरवा वार्ड सभासद शिवकुमार वर्मा व पाण्डेय का पुरवा के सभासद अनुराग पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे आदि ने जलनिकासी के लिए सीसी पक्के नाले के निर्माण की करोड़ों की योजना मंजूर कराए जाने को लेकर विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रति आभार जताया है।

वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सीसी पक्के नाले के निर्माण के लिए शासन द्वारा स्वीकृत हुई करोड़ों की धनराशि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इससे आदर्श नगर पंचायत लालगंज के सुदृढ़ विकास को मजबूती मिल सकेगी।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button