प्रतापगढ़ में पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाश के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल
सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर का रहने वाले सोनू तिवारी पर दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज है।

प्रतापगढ़, (संवाददाता) – प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस और एक अंतर्जनपदीय बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश सोनू तिवारी के पैर में गोली लगी, जो सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर का रहने वाला है। सोनू तिवारी दर्जन भर से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद हुए। घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने उससे पूछताछ की।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि सोनू तिवारी एक शातिर बदमाश है, जो कई जिलों में लूट और अन्य अपराधों में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाश के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थीं।
बता दे की जौनपुर जनपद के काशीपुर निवासी अजय सिंह अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ पचौरी गांव मौसी के घर जा रही थी। इस दौरान जब वह पचौरी मोड पर पहुंचे थे बाइक सवार बदमाशों ने नीतू सिंह के गले से सोने की चेन छीन ली थी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अजय सिंह की तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। दोनों बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।
शुक्रवार की रात करीब 9 बजे नहर के पास पुलिस चेकिंग पर थी। इस दौरान बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर पकड़ना चाहा तो पुलिस पर बदमाशों ने फायर कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया । पुलिस फायरिंग में बदमाश जिसे इलाज के लिए सीएससी पट्टी लाया गया जहां से गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान सोनू तिवारी पुत्र रुद्रमनि तिवारी निवासी टिकरी थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है। दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। जल्दी उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हालांकि इस दौरान मौके का फायदा उठाकर गिरफ्तार किए गए बदमाश का एक साथ ही फरार हो गया उसकी तलाशी के लिए टीम का गठन किया गया है पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
