ब्रेकिंग
'एक देश एक मतदाता सूची' का विधान हो- डॉ.नीरज त्रिपाठी युवक को घर से बुलाकर पीटा, मौत -आरोपित के घर पर शव दफनाने को लेकर अडे परिजन, आक्रोशित स्वजनों को स... प्रतापगढ़ में पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या,हड़कम्प बकरी चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त नवाबगंज पुलिस की गिरफ्त में चोरी की 4 बकरियाँ बरामद महिला दिवस के उपलक्ष में "ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ विमेन एडवोकेट्स" हुआ आयोजन अयोध्या में रिसेप्शन से पहले दूल्हा-दुल्हन की मौत, कमरे में दोनों के शव मिले कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने सांसद डॉ एस पी सिंह प... प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रमों में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने मेधावियों की किया हौंसला आफजा... राष्ट्रीय लोक अदालत में 150943 वादों का किया गया निस्तारण। नारी में वह शक्ति है जो असंभव कार्य को भी सम्भव कर सकती है-- डीएम।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी द्वारा आत्महत्या के मामले में विस्तृत जांच की आवश्यकता है।

स्नेह होटल प्रतापगढ़ के सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त घटना क्रम को मैं माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष भी रखकर न्याय संगत कार्यवाही के लिए अनुरोध करूंगा।

शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी द्वारा आत्महत्या के मामले में विस्तृत जांच की आवश्यकता है।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 1 मार्च।

स्नेह होटल प्रतापगढ़ के सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त घटना क्रम को मैं माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष भी रखकर न्याय संगत कार्यवाही के लिए अनुरोध करूंगा।

उल्लेखनीय है कि साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज धनसारी प्रतापगढ़ के छात्र शिवम सिंह कथित रूप से विद्यालय में शुल्क जमा न होने के कारण प्रवेश पत्र न दिए जाने से आहत होकर फांसी लगा लिया। इस मामले में प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रबंधक की तलाश है।

शिक्षक विधायक उमेश द्ववेदी ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी विद्यालय का प्रबंधक / प्रधानाचार्य अपने कॉलेज के छात्र के प्रति इतना निष्ठुर नहीं हो सकता कि छात्र का ही भविष्य खराब कर दे।

उक्त विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य छात्रों के अभिभावकों ने जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के समक्ष प्रस्तुत शपथ पत्र के माध्यम से बयान दिया है कि फीस के लिए इस विद्यालय से किसी भी छात्र का प्रवेश पत्र नहीं रोका गया है।

विधान परिषद सदस्य ने कहा कि यह गंभीरता से जांच का विषय है और विद्यालय में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज तथा वॉइस रिकॉर्डर की गहनता से परीक्षण करने के पश्चात ही कार्यवाही करनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बिना किसी ठोस आधार के जल्दबाजी में कदम उठाया है। छात्र की मृत्यु का और भी कारण हो सकता है, जिसकी जांच होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि मेरी जिला प्रशासन से मांग है कि उक्त घटना की बिंदुवार जांच कर ही कार्यवाही प्रचलित की जाए। निर्दोष प्रधानाचार्य/प्रबंधक के विरुद्ध अन्याय न किया जाए।

शिक्षक एमएलसी ने कहा कि उक्त घटना क्रम को मैं माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष भी रखकर न्याय संगत कार्यवाही के लिए अनुरोध करूंगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष- प्रबंधक महासभा श्री गंगा प्रसाद पांडेय, जिला अध्यक्ष- शिक्षक महासभा अभिमन्यु सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष- डॉक्टर राकेश शुक्ल, मनीष शुक्ल, प्रमुख प्रतिनिधि लक्ष्मणपुर डॉक्टर राकेश सिंह, पवन कुमार सिंह, तदर्थ शिक्षक नेता बृजेश द्ववेदी, धवल द्ववेदी, केडी यादव, नीलेश मिश्र, धीरज सिंह, सतीश पटेल, हरिशंकर वर्मा, राय साहब, मंटू सिंह, डॉक्टर देवमणि त्रिपाठी, एडवोकेट अमित पांडे, धर्मवीर सिंह, मनोज गुप्ता, प्रमोद कुमार शुक्ल, अरविंद श्रीवास्तव, आनंद केसरवानी , एडवोकेट अभय प्रताप पंकज, स्नेह प्रकाश आदि प्रबंधक, प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button