प्रतापगढ़ में पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या,हड़कम्प
विधायक के करीबी पर पूर्व प्रधान छेदी पटेल की हत्या का आरोप लगा है तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

प्रतापगढ़, 12 मार्च। जेठवारा इलाके के बलापुर गांव निवासी पूर्व प्रधान छेदी पटेल की जमीनी रंजिश के चलते बुधवार सुबह करीब 7 बजे दबंगो ने पीटीपीटकर हत्या कर दी। जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए है।
बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान से पड़ोसियों की जमीन का पुराना विवाद था, मामले की शिकायत भी कई बार पुलिस से की गई थी लेकिन मामले में राजस्व विभाग की लापरवाही की वजह से समाधान नहीं हो सका और विवाद लगातार बढ़ता ही चला गया।
बुधवार सुबह पूर्व प्रधान छेदीलाल पटेल खेत की तरफ जा रहे थे तभी पड़ोसियों से भी बात शुरू होगा जिसके बाद आरोप है कि दबंग पड़ोसियों ने लाठी और डंडों से पीट-पीटकर छेदी पटेल की हत्या कर दी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जमीन का विवाद प्रकाश में आया है और आरोपी फरार है उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
