अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
मऊ का दौरा करने और गाजीपुर में 3 रातें रुकने की सशर्त अनुमति, समर्थकों मे खुशी की लहर

अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
मऊ का दौरा करने और गाजीपुर में 3 रातें रुकने की सशर्त अनुमति, समर्थकों मे खुशी की लहर
ग्लोबल भारत डेस्क: आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद विधायक अब्बास अंसारी को राहत देते हुए सशर्त अनुमति दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट मामले में विधायक अब्बास अंसारी को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनकी जमानत की शर्तों में ढील देते हुए उन्हें मऊ विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गाजीपुर स्थित अपने घर पर ठहरने की अनुमति दे दी है। इस फैसले के बाद अब्बास अंसारी सप्ताह में तीन रातें अपने घर पर बिता सकेंगे। हालाँकि कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि इस दौरान वह कोई भी राजनीतिक बयान नहीं दे सकेंगे।
बताते चलें की इससे पहले उन्हें लखनऊ में ही सरकारी विधायक आवास में रहने की अनुमति थी लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र मे जाकर रात्रि प्रवास करने पर रोक लगी थी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय अब्बास अंसारी के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा है। इस निर्णय से सुस्त पड़ चुके समर्थकों मे संजीवनी का काम करेगा इसमे कोई संदेह नही है।