ब्रेकिंग
HSSC CET Answer Key 2025: डाउनलोड करें यहाँ से सभी शिफ्ट की उत्तर कुंजी प्रतापगढ़ में ट्रेन हादसा: भैंस से टकराई वाराणसी-देहरादून जनता ट्रेन प्रतापगढ़ में तमंचा सटाकर सर्राफा व्यवसायी से 7 लाख रुपये की लूट डीएम एवं एसपी ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथधाम का किया निरीक्षण लालगंज में महात्मा अय्यंकाली की पुण्यतिथि मनाई गई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा कैंडिल जलाकर अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई... प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न वरिष्ठ वामपंथी नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में प्रतापगढ़ पट्टी में हुए गोलीकांड के घ...
उत्तरप्रदेशप्रयागराज

एडीएम की जांच का क्या होगा नतीजा सभासदों के बीच यही सवाल और चर्चा ?

लालगोपालगंज नगर पंचायत मे अराओ प्रत्यारोप का दौर चरम पर

एडीएम की जांच का क्या होगा नतीजा सभासदों के बीच यही सवाल और चर्चा ?

 

लालगोपालगंज टाउन एरिया मे अध्यक्ष पति की मनमानी और अव्यवस्था की हुयी जाँच

 

GBN: प्रयागराज जनपद की चर्चित नगर पंचायत लालगोपालगंज मे सभासदों के आरोपों की जांच करने पंहुचे अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा ने बारीकी से शिकायत कर्ताओ को सुना और लिखित रूप से अपनी शिकायत देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेश पर हुयी शुरु इस जांच का नतीजा क्या होगा इसका सभी को इंतजार है क्यो की सिस्टम से सभासदों का विश्वास हिला हुआ है क्यू की लम्बे समय से उनकी सुनवाई नही हो रही है। लेकिन जांच के दौरान अध्यक्ष और उनके पति के मौके से नदारद रहना भी कई सवाल खड़े कर रहा है।

क्या है मामला जिसको लेकर मचा हुआ है हंगामा

नगर पंचायत ललगोपालगंज मे बीते वर्षो से ही सभासदों का आरोप रहा है की चेयरमैन जुलेखा बानो और उनके पति मुखतार अहमद द्वारा सभासदों और उनके बताये विकास कार्यो को लेकर कोई तवज्जो नही दी जाती। आरोप तो यहाँ तक लग रहे की कई सरकारी भूखंड जो आरक्षित थे उन पर कब्जा करवा दिया गया। साथ ही अध्यक्ष पति ही उनकी कुर्सी पर बैठकर सारा काम करते है जो नियम विरुद्ध है। सभासदों का आरोप ये भी है की विकास कार्यो मे मनमानी, अपनों को लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगता रहा है। सभासदों के आरोप पर जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया। मौके से अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि का गायब रहना भी सवालों के घेरे मे है।

क्या बोले सभासद

नगर पंचायत के सभासद जिनकी शिकायत पर जांच शुर हुयी उनमे व्यवस्था को लेकर लम्बे समय से असंतोष है। राजा बाबू यादव, राहुल गुप्ता, श्याम पटेल, मो सोयब, मो सुलेमान, राधेश्याम पटेल, बसंती देवी आदि सभासदों को इस जांच और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है की क्या मनमानी कर रहे अध्यक्ष और उनके पति पर कुछ शिकंजा कसा जायेगा या मामला ठंडे बस्ते मे जायेगा।

अध्यक्ष पति ने बताया विरोध का कारण

इस मामले मे नगर पंचायत की अध्यक्ष पति से बात किया तो उनका कहना है की जो सभासद इस पूरे मामले मे ज्यादा हल्ला मचा रहा है वह खुद टाउन एरिया के ढाई बीघे मकान पर काबिज है और जब नगर पंचायत उस जमीन को खाली करवाने की प्रक्रिया कर रही है तो पेशबंदी मे दबाव बनाने के लिए इस तरह का मामला बनाया जा रहा है।

आरोप प्रत्यारोप का दौर लालगोपालगंज मे चरम पर पंहुच रहा है। इंतजार है जाँच रिपोर्ट का ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवारत

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button