प्रतापगढ: लाखों रुपये का सोना लूटने वाले 3 अंतर्जनपदीय बदमाशो के साथ पुलिस की मुठभेड़
अवसनगंज बाजार में सर्राफा व्यवसाय रमेश सोनी को तमंचा सटाकर बदमाशों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: 15 लाख की लूट के मामले में तीन लुटेरे गिरफ्तार
प्रतापगढ़ ,31 जुलाई। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 लाख रुपये की लूट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने 28 जुलाई को अवसनगवे में एक सर्राफा व्यापारी रमेश सोनी से लूट की थी। मुठभेड़ में एक लुटेरे नीरज पासी के पैर में गोली लगी है, जबकि अन्य दो लुटेरे संजीव कुमार और अभिषेक सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुठभेड़ की जानकारी
पुलिस ने बताया कि लुटेरों के नेवादा के पास छुपे होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। लुटेरों ने पुलिस पिकेट पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में नीरज पासी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरामदगी
पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट के आभूषण, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और वे प्रयागराज जिले के फाफामऊ के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश एवं विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
