ब्रेकिंग
बार कौंसिल ऑफ यूपी का चुनाव 16 से 31 जनवरी होगे,चौथे चरण में होगा प्रतापगढ़ समेत 18 जिलों का मतदान  नोएडा में प्रतापगढ़ के युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या और नोएडा पुलिस मिलीभगत का आरोप सप्ताह के अंदर ही निपटाए जन समस्या समीक्षा बैठक में बोले एमएलसी प्रतापगढ़ गोपाल भैया अधिवक्ता परिषद अवध के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ भाजपा सरकार द्वारा गांव, गरीब एवम गांधी की विचारधारा को खत्म करने का प्रयास- डॉ.नीरज त्रिपाठी प्रतापगढ़: भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन टीम का बड़ा प्रहार, 87,500 रुपये रिश्वत लेते टाइपिस्ट रंगे हाथ ... नगर पालिका अध्यक्ष ने एक वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का दिया ब्यौरा काशीपुर डुबकी प्रधान पर करोड़ो रु गबन का लगा आरोप, एडीओ पंचायत ने शुरू की जांच ब्रह्माकुमारीज़ एवं इनर व्हील क्लब द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न। दुष्कर्म के वांछित आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

तुलसी सदन में भाजपा द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन का किया गया आयोजन 

तुलसी सदन में भाजपा द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन का किया गया आयोजन 

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। आज़ तुलसी सदन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीता शरण त्रिपाठी सदस्य प्रदेश कार्यसमिति एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक राजेंद्र मौर्य एवं संगम लाल गुप्ता पूर्व सांसद रहे कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्रा जिला मंत्री अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव नें किया मंच पर इनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ओम प्रकाश त्रिपाठी जिला महामंत्री राजेश सिंह पवन गौतम अशोक मिश्र रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत के साथ प्रारंभ हुआ
स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष आशीष ने बताया कि इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कर सुधारों में ऐतिहासिक बदलाव किए हैं। जीएसटी दरों में कटौती कर आम जनता को राहत दी गई है। व्यापारियों तक इन निर्णयों की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रबुद्ध वर्ग संवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
मुख्य वक्ता श्री सीतासरण त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि जब देश में पहली बार जीएसटी लागू हुई थी, तब भी केंद्र में भाजपा सरकार ने कर सुधारों में क्रांति लाई थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने जीएसटी दरों में फिर से बदलाव किए हैं, जो गरीब और आम जनता की भावनाओं को समर्पित हैं। सरकार ने खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा के उत्पादों पर शुल्क कम करके जन कल्याण का कार्य किया है। व्यापारियों की सुविधा के लिए जीएसटी दरों का सरलीकरण भी किया गया है।
सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए भारतीय निर्मित उत्पादों पर जीएसटी दरें कम की गई हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विश्व के सबसे ताकतवर देश द्वारा भारत पर लगाया गया 50प्रतिशत टैरिफ भी भारत के विकास को नहीं रोक सकता।

पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि परिवर्तन के इस दौर में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है, जो पड़ोसी देश के प्रायोजित आतंकवाद को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जवाब देने में सक्षम है। भारत की बढ़ती ताकत को पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है।
पूर्व अध्यक्ष हरिओम मिश्र नें कहा मोदी सरकार नें 2029 मे देश की आधी आबादी को 33प्रतिशत आरक्षण दे कर सांसद मे उनकी भी सहभागिता सुनिश्चित करेगी।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से संजीव आहूजा प्रमोद पाण्डेय, मुदित सिंह रजत सक्सेना, राघवेंद्र शुक्ला गुड्डू पाण्डेय ओमप्रकाश साधु दूबे प्रतिभा सिंह रूचि केशरवानी पिंकी दयाल अशोक सरोज रामआसरे पाल पवन वर्मा अशोक श्रीवास्तव सहित सैंकड़ो प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button