ब्रेकिंग
जय श्री राम" बोलने पर छात्र को परीक्षा से रोका गया, एबीवीपी ने किया विरोध जिलाधिकारी ने रूपये 50 लाख से अधिक लागत के कार्यो एवं परियोजनाओं तथा सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की समीक्षा... माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा तीर्थ है - अपर जिला जज महाकुंभ सामाजिक समरसता का संदेश देता है- मनोज जी जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें- डीएम।। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली पर चाकुओं से हमला, हालात नाज़ुक नगर पंचायत कुंडा के रैन बसेरा में लटक रहा ताला,हंगामे के बाद पहुंची पुलिस प्रतापगढ़। ज़मीनी रंजिश में दबंगो ने मारी युवक को गोली,हालात नाज़ुक प्रतापगढ़: अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,सांसद निधि से भूमधरी जमीन पर की गई इंटरलॉकिं... मेरठ: किडनी निकालने के आरोप में 6 डॉक्टर्स पर मुकदमा
विदेश

अमेरिका के न्यू आरलियंस शहर में शमशुद्दीन जब्बार नामक व्यक्ति ने 10 लोगों को मौत के घाट उतारा और 35 को घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नए वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर शमशुद्दीन जब्बार ने बुधवार तड़के अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया और उन पर गोलीबारी भी की। ट्रक ड्राइवर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

अमेरिका के न्यू आरलियंस शहर में शमशुद्दीन जब्बार नामक व्यक्ति ने 10 लोगों को मौत के घाट उतारा और 35 को घायल कर दिया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

डिजिटल डेस्क (वाशिंगटन), 1 जनवरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नए वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर शमशुद्दीन जब्बार ने बुधवार तड़के अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया और उन पर गोलीबारी भी की। ट्रक ड्राइवर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

उसकी पहचान टेक्सास निवासी 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शमशुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है।

संघीय जांच एजेंसी एफबीआई आतंकी घटना के तौर पर मामले की जांच कर रही है। एजेंसी को ट्रक से इस्लामिक स्टेट (आइएस) का झंडा मिला है और वह जब्बार के इस आतंकी संगठन से जुड़ाव की जांच कर रही है।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि जांचकर्ताओं को ट्रक से कई हथियार भी मिले हैं।

घटना बुधवार तड़के 3.15 बजे कनाल एवं बोरबान स्ट्रीट्स चौराहे पर नए वर्ष के जश्न के दौरान हुई।

बोरबान स्ट्रीट शहर के फ्रेंच क्वार्टर में एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जहां उसके संगीत एवं बार की वजह से काफी भीड़ जुटती है।

पुलिस प्रमुख एनी किर्कपैट्रिक ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया, ‘यह व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा लोगों पर ट्रक चढ़ाना चाहता था और वह लोगों को मारने एवं नुकसान पहुंचाने पर आमादा था।’

किर्कपैट्रिक ने कहा कि ड्राइवर ने बैरिकेड्स को पार करते हुए पुलिस पर गोली चलाई और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी दो पुलिस अधिकारियों को घायल कर दिया। घायल पुलिस अधिकारियों की हालत स्थिर है।

शहर के आपात तैयारी विभाग नोला रेडी के अनुसार, घायलों को पांच अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सांसद ट्राय कार्टर ने एक समाचार चैनल को बताया कि मरने वालों की संख्या शायद बढ़कर 15 हो गई है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर हर तरफ खून से लथपथ शव, टूटी हड्डियां और अंग बिखरे पड़े थे।

जांचकर्ताओं ने बताया कि ट्रक से और फ्रेंच क्वार्टर से संभावित विस्फोटक उपकरण भी मिले हैं।

न्यू आरलियंस सिटी काउंसिल प्रेसीडेंट हेलेना मोरेनो ने कहा कि इस घटना में अन्य संदिग्ध भी शामिल हो सकते हैं, उनका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर सैन्य वर्दी में था।

एफबीआई ने भी घटना में और लोगों के शामिल होने का संदेह जताया है और उनकी तलाश करने में लोगों से मदद का आह्वान किया है।

पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त 300 से अधिक अधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे।

इस शहर में हर नए वर्ष के पहले दिन क्लासिक अमेरिकन कालेज फुटबाल गेम शुगर बाउल का आयोजन किया जाता है और इसी वजह से शहर में हजारों खेल प्रशंसक मौजूद हैं। नौ फरवरी को शहर में एनएफएल सुपर बाउल का आयोजन भी किया जाएगा।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि एफबीआई इस भयावह घटना की आतंकी कृत्य के रूप में जांच कर रही है और उन्होंने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि हर संसाधन उपलब्ध कराया जाए क्योंकि अधिकारी जल्द से जल्द घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

बाइडन ने कहा कि मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जो छुट्टी मनाने की कोशिश कर रहे थे। किसी भी तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने शहर के मेयर को फोन करके हर तरह की संघीय मदद का प्रस्ताव भी दिया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका आगामी प्रशासन पूरी तरह से न्यू आरलियंस शहर की मदद करेगा।

बताते हैं कि न्यू आरलियंस में स्टील बैरियर को बदलने की प्रक्रिया चल रही थी, जिसे बोलार्ड के नाम से जाना जाता है, जो बोरबान स्ट्रीट के पैदल यात्री क्षेत्र में वाहन यातायात को प्रतिबंधित करता है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के समय परियोजना की स्थिति क्या थी। शहर की एक वेबसाइट के अनुसार नवंबर, 2024 में शुरू हुआ निर्माण कार्य फरवरी, 2025 तक जारी रहना है।

अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में एक घर से 150 से ज्यादा देसी बमों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। एफबीआई को यह सफलता बंदूक मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद मिली है।

अदालती दस्तावेज के अनुसार, वर्जीनिया के नारफाक इलाके में दिसंबर में एक घर की तलाशी के दौरान जांचकर्ताओं ने देसी बम और अन्य विस्फोटक बरामद किए।

अभियोजकों ने बताया कि विस्फोटकों की संख्या के लिहाज से एफबीआई के इतिहास में यह सबसे बड़ी बरामदी है। स्पैफोर्ड नामक 36 वर्षीय व्यक्ति को नियमों का उल्लंघन कर बंदूक रखने के आरोप में पकड़ा गया था।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button