प्रतापगढ़: नहर में पानी न आने से किसान परेशान, भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह रिंटू के नेतृत्व में प्रदर्शन

प्रतापगढ़: नहर में पानी न आने से किसान परेशान, भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह रिंटू के नेतृत्व में प्रदर्शन
प्रतापगढ़। ममानधाता ब्लॉक अंतर्गत प्रतापगढ़ रजबहा से निकली विश्वनाथगंज रजबहा में लंबे समय से पानी न आने पर किसानों में आक्रोश भड़क गया। रविवार को भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह रिंटू के नेतृत्व में किसानों ने नहर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
किसानों ने आरोप लगाया कि नहर सूखी पड़ी है और उसमें झाड़ियां उग आई हैं। परिणामस्वरूप बुआपुर, पनियारी, अंतपुर, धनीपुर, अकोढ़िया, मदरा, गाल्हनपुर, पूरे अजमेरशाह, पूरे खरगराय, भावलपुर, भवानीपुर, शेखनपुर समेत दर्जनों गांवों की धान की खेती संकट में है।
अजय प्रताप सिंह रिंटू ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से हेड से टेल तक पानी नहीं पहुंचा। बारिश के बाद अब सिंचाई का सही समय है, मगर नहर में पानी न होने से खेत सूख रहे हैं, दरारें पड़ रही हैं, और किसानों को भारी नुकसान का खतरा है।
ग्राम प्रधान भागीरथी सिंह, पूर्व प्रधान राधेश्याम सिंह, तथा ग्रामीण राजेश यादव, फौजदार सिंह, राम नारायण, आनन्द शुक्ल, महेंद्र कुमार, हिमांशु गुप्ता, विजय कुमार ने भी नहर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और समस्या का त्वरित समाधान मांगा।