विकास को सलाम एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित हुए बरई प्रधान
कुंडा के बरई प्रधान को पहले भी पीएम, और सीएम कर चुके है सम्मानित, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने इस बार किया सम्मानित

विकास को सलाम एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित हुए बरई प्रधान
कुंडा के बरई प्रधान को पहले भी पीएम, और सीएम कर चुके है सम्मानित, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने इस बार किया सम्मानित
प्रतापगढ़, विकास कार्यों को लेकर चर्चा में रहने वाले कुंडा के बरई गांव के प्रधान को एक बार और सम्मानित किया गया है। दैनिक जागरण एक्सीलेंसी अवॉर्ड कॉन्क्लेव में ग्राम प्रधान भुट्टो हाफिज को प्रतापगढ़ जिले में अपनी ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों को लेकर सम्मानित किया गया।
कुंडा ब्लाक के उस गांव के प्रधान को इसके पहले भी उनके विकास कार्यों को लेकर दो बार सम्मानित किया जा चुका है। पहली बार देश के प्रधानमंत्री ने तो दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें उनके कार्यों को लेकर सम्मानित कर चुके है।

इस बार जागरण एक्सीलेंसी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना निश्चित ही न सिर्फ उन्हें बल्कि पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है और दूसरे ग्राम प्रधानों के लिए एक उदाहरण छोड़ा है कि अगर सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्यों को कोई भी ग्राम पंचायत उस पर खरी उतरती है तो उसे सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड मिलने की खबर ने गांव समेत पूरे विकास खंड और तहसील के उनके मित्रो, समर्थकों और ग्राम प्रधानों ने बधाई दिया है।



