देवरानी पर मारपीट का आरोप, महिला घायल, मुकदमा दर्ज
मासूम बच्ची आस्था ने बताया करतूत की बच्चों को कमरे में बंद कर उनके मां की किया पिटाई

देवरानी पर मारपीट का आरोप, महिला घायल, मुकदमा दर्ज
मासूम बच्ची आस्था ने बताया करतूत की बच्चों को कमरे में बंद कर उनके मां की किया पिटाई
कुंडा l मानिकपुर थाना क्षेत्र के बैरहना गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता मनोरमा यादव पत्नी मोहित यादव ने अपनी देवरानी पूनम यादव पत्नी संदीप यादव पर गंभीर मारपीट का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार, देवरानी ने उसके साथ जमकर मारपीट की। जान बचाने के लिए जब वह घर से बाहर भागी तो आरोपी डंडा लेकर पीछे दौड़ पड़ी और दोबारा हमला कर दिया। डंडे से की गई पिटाई में मनोरमा यादव का सिर फट गया, जबकि हाथ में भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इधर, पीड़िता की बेटी आस्था ने आरोप लगाया है कि मारपीट से पहले उसकी चाची पूनम यादव ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया था, जिससे वह मां की मदद नहीं कर सकी।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


