दुष्कर्म के वांछित आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुष्कर्म के वांछित आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। दुष्कर्म और आईटी एक्ट में एक वांछित आरोपी सुनील उर्फ मैचू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोतवाली नगर पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल के पास से पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा चलाए जा रहे आपराधिक अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत राज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नगर सुभाष कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को पकड़ा।
निरीक्षक मो. इबरार अंसारी और कांस्टेबल रमाकांत गौड़ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील उर्फ मैचू (21 वर्ष) पुत्र अद्या प्रसाद के रूप में हुई है, जो भगवा, थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ का निवासी है।
आरोपी सुनील पर BNS (बीएनएस) की धारा 64(2)m, 352, 127(2), 351(2), 115(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज है।




