ब्रेकिंग
यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें मेगा कैम्प में पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लम्बित प्रकरण पर नाराज हुये डी... हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हत्यारे  अपर जिला जज ने किया जिला नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की देखभाल को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्... राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के कोच नियुक्त किए गए अंकित तिवारी बंद होने की कगार पर पंहुचा प्राथमिक स्कूल सुरसना को बचाने की कवायद, प्रधान ने लिखा महानिदेशक को पत्र सोनिया व राहुल के खिलाफ ईडी का आरोप पत्र झूठ व बकवास का पुलिन्दा- प्रमोद तिवारी डीएम की सख्ती का दिखा असर, 626 हैण्डपम्प हुये रिबोर व 1077 हैण्डपम्प की हुई मरम्मत श्रीमती सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी कार्रवाई और आरोप पत्र के विरोध में क... बरई ग्राम पंचायत को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार विकास को लगेगा पंख
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

नगर पालिका का बड़ा खेल हुआ उजगार,एक पुराने मकान के नंबर को दूसरे मकान पर भी किया गया दर्ज,नोटिस जारी

नगर पालिका का बड़ा खेल हुआ उजगार,एक ही मकान के नंबर को दूसरे मकान पर भी किया गया दर्ज,नोटिस जारी

प्रतापगढ़। के नगर पालिका परिषद बेला में बड़ा खेल उजगार हुआ है, जहां शहर के चिलबिला पश्चिम वार्ड में एक पुराने मकान के नगर पालिका अभिलेख में पहले दर्ज नंबर को उस मकान से कुछ दूर स्थित दूसरे पुराने मकान को भी उसी पहले वाले मकान नंबर में दर्ज कर लिया गया है।पहले वाले मकान स्वामी राहुल कुमार गुप्ता ने इसकी लिखित शिकायत नगर पालिक के अधिशासी अधिकारी से किया है। जिसके बाद बीते 5 मार्च 2025 को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिवस के भीतर दो पक्षों से जवाब मांगा है और अपने- अपने अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा है।

मामला चिलबिला पश्चिम का है जहां के निवासी राहुल कुमार गुप्ता एडवोकेट ने अधिशासी अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र यह आरोप लगाया है कि आशीष सिंह निवासी कोट चिलबिला पर० व तह० सदर ने एक पुराने मकान का बैनामा जिसका विवरण बही सं० 1 जिल्द सं0 4778 के पृष्ठ सं0 221 से 242 तक क्रमांक 4944 पर बीते 10 अक्टूबर 2018 को रजिस्ट्रीकृत संतोष कुमारी पत्नी शंकरलाल निवासिनी चिलबिला (पश्चमी) प्रतापगढ़ से कराया है।जिनका म०नं० 65 नगर पालिका के अभिलेखों में पहले से ही दर्ज है। राहुल गुप्ता का आरोप है कि आशीष सिंह ने षड्यंत्र करके और कर्मचारियों की मिली भगत से करके मकान नं0 52 पर 52/1 मकान नं० दर्ज करवा लिया। जबकि यह दाखिल खारिज मकान नम्बर 65 पर चिलबिला (पश्चिमी) नगर पलिका के अभिलेखों में दर्ज होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button