नगर पालिका का बड़ा खेल हुआ उजगार,एक पुराने मकान के नंबर को दूसरे मकान पर भी किया गया दर्ज,नोटिस जारी

नगर पालिका का बड़ा खेल हुआ उजगार,एक ही मकान के नंबर को दूसरे मकान पर भी किया गया दर्ज,नोटिस जारी
प्रतापगढ़। के नगर पालिका परिषद बेला में बड़ा खेल उजगार हुआ है, जहां शहर के चिलबिला पश्चिम वार्ड में एक पुराने मकान के नगर पालिका अभिलेख में पहले दर्ज नंबर को उस मकान से कुछ दूर स्थित दूसरे पुराने मकान को भी उसी पहले वाले मकान नंबर में दर्ज कर लिया गया है।पहले वाले मकान स्वामी राहुल कुमार गुप्ता ने इसकी लिखित शिकायत नगर पालिक के अधिशासी अधिकारी से किया है। जिसके बाद बीते 5 मार्च 2025 को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिवस के भीतर दो पक्षों से जवाब मांगा है और अपने- अपने अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा है।
मामला चिलबिला पश्चिम का है जहां के निवासी राहुल कुमार गुप्ता एडवोकेट ने अधिशासी अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र यह आरोप लगाया है कि आशीष सिंह निवासी कोट चिलबिला पर० व तह० सदर ने एक पुराने मकान का बैनामा जिसका विवरण बही सं० 1 जिल्द सं0 4778 के पृष्ठ सं0 221 से 242 तक क्रमांक 4944 पर बीते 10 अक्टूबर 2018 को रजिस्ट्रीकृत संतोष कुमारी पत्नी शंकरलाल निवासिनी चिलबिला (पश्चमी) प्रतापगढ़ से कराया है।जिनका म०नं० 65 नगर पालिका के अभिलेखों में पहले से ही दर्ज है। राहुल गुप्ता का आरोप है कि आशीष सिंह ने षड्यंत्र करके और कर्मचारियों की मिली भगत से करके मकान नं0 52 पर 52/1 मकान नं० दर्ज करवा लिया। जबकि यह दाखिल खारिज मकान नम्बर 65 पर चिलबिला (पश्चिमी) नगर पलिका के अभिलेखों में दर्ज होना चाहिए।