राजा भैया के कुंडा में उमंग से मनाया स्वाधीनता का पर्व जगह जगह हुआ भव्य आयोजन
राष्ट्र के प्रति युवाओं में दिख रही देशभक्ति की भावना राष्ट्रप्रेम में सराबोर दिखे लोग

राजा भैया के कुंडा में उमंग से मनाया स्वाधीनता का पर्व जगह जगह हुआ भव्य आयोजन
राष्ट्र के प्रति युवाओं में दिख रही देशभक्ति की भावना
प्रतापगढ़, स्वाधीनता के 79 वें वर्ष पर देश में राष्ट्रभक्ति और समर्पण की भावना उमड़ती नजर आई। कल 15 अगस्त को देश का ऐसा कोई ही कोना हो जहां राष्ट्र प्रेम और शहीदों के सम्मान में सिर न झुके हो l
स्कूल हो या अस्पताल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान हो सरकारी कार्यालय सब जगह तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पूरा देश आजादी के इस महापर्व पर राष्ट्रभक्ति में ओत प्रोत नजर आया। जगह जगह विभिन्न प्रकार के आयोजन हुआ
कुंडा में जनसत्ता कार्यालय, एसडीएम कार्यालय पर उपजिलाधिकारी कुंडा, नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष ऊषा भगवन तिवारी ने, आरसीएस इंटर कालेज डंडवा बिहार में कनिक सिंह ने, कुंडा थाने में सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता और थाना प्रभारी अवन दीक्षित द्वारा झंडा फहराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में अधीक्षक डा राजीव त्रिपाठी द्वारा और रॉयल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रंजीत जायसवाल द्वारा झंडारोहण हुआ जहां बच्चों ने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत करके मन मोह लिया।
बाघराय थाने में थाना प्रभारी श्रवण कुमार और हथिगवां थाने में प्रभारी नंदलाल सिंह ने नबावगंज में थाना प्रभारी संतोष द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
बरई गांव और मदरसे में ग्राम प्रधान भुट्टो हाफिज ने झंडा फहराया और ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी हमारे बुजुर्गों के बलिदान से मिली है, उसकी रक्षा करना और अपने देश के प्रति ईमानदार रहना हमारा दायित्व है। कोई भी मजहब देश से बड़ा नहीं होता है।
एमएएस डिग्री कॉलेज शेखपुर आशिक में प्रबंधक इन्नू भाई और ब्लाक प्रमुख कुंडा संतोष सिंह ने ध्वजारोहण किया। इन्नू भाई ने सभी छात्रों से कहा कि देश युवाओं की तरफ देख रहा है, अपने ज्ञान और आत्मबल से आप देश के लिए समर्पित रहें