मनगढ़ श्रीकृपालु धाम कुण्डा प्रतापगढ़ में जन्माष्टमी का त्यौहार दिनांक 16.08.2025 को सम्पन्न होगा।
दिनांक 16/17-08-2025 की रात्रि 12.00 बजे श्रीकृष्णजन्मोत्सव के उपरान्त सम्पन्न होगा। विशाल जनसमूह को नियंत्रित रखने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं।

मनगढ़ श्रीकृपालु धाम कुण्डा प्रतापगढ़ में जन्माष्टमी का त्यौहार दिनांक 16.08.2025 को सम्पन्न होगा।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
कुण्डा प्रतापगढ़, 15 अगस्त।
दिनांक 16/17-08-2025 की रात्रि 12.00 बजे श्रीकृष्णजन्मोत्सव के उपरान्त सम्पन्न होगा। विशाल जनसमूह को नियंत्रित रखने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं।
इस अवसर पर मनगढ मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार के आयोजन एवं उसमें सजने वाली झाँकियां को देखने के लिए और उसमें सम्मिलित होने के लिए जनपद प्रतापगढ़ के ग्रामीण अंचलों एवं अन्य जनपदों/देश-विदेश से लगभग 3.5 लाख से अधिक जनसमूह मनगढ़ मंदिर थानाक्षेत्र कुण्डा, प्रतापगढ़ में एकत्रित होता है।
जन्माष्टमी पर्व को सुचारू रुप से सम्पन्न किये जाने तथा दर्शानर्थियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कस्बा कुण्डा में समस्त बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित है तथा सुचारु यातायात हेतु निम्न प्रबंध / डायवर्जन किये गये हैं।
1. लखनऊ, रायबरेली की तरफ से कुण्डा को आने वाले समस्त बड़े वाहन कुण्डा से कुण्डा बाईपास से प्रयागराज की तरफ जायेंगे।
2. प्रयागराज, लालगोपालगंज की तरफ से कुण्डा की तरफ आने वाले समस्त बड़े वाहन कुण्डा बाईपास होते हुए लखनऊ की तरफ प्रस्थान करेंगें।
3. प्रतापगढ़ की तरफ से कुण्डा की तरफ आने वाले समस्त बड़े वाहन जेठवारा, बाघराय, बिहार होते हुए प्रयागराज की तरफ जायेंगे।
4. प्रतापगढ़ एवं जलेसरगंज की तरफ से आने वाले समस्त बड़े वाहन हीरागंज, बिहार, होते हुए लालगोपालगंज, प्रयागराज की तरफ जायेंगे।
5. कुण्डा की तरफ से मंदिर दर्शन हेतु जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन मंदिर परिसर से करीब 03 कि0मी0 पहले स्थित नियाज की बाग से आगे नहीं जायेंगे, उक्त वाहनों को नियाज की बाग में बनी पार्किंग तथा उसके पूर्व बनी पार्किंग में खड़ा करने के पश्चात दर्शनार्थियों को पैदल मंदिर की तरफ जा सकेंगे।
6. खनवारी संग्रामगढ़ की तरफ से आने वाले समस्त वाहन चार पहिया वाहनों को स्टेट बैंक चौराह से आगे मंदिर की तरफ नहीं आने दिया जायेगा । उक्त वाहनों को इसके पूर्व बनी पार्किंग में खड़ा करने के पश्चात दर्शनार्थी को मंदिर की तरफ पैदल जा सकेंगे।
7. खनवारी से बड़े वाहन मंदिर की तरफ प्रवेश नहीं करेंगे।
दर्शनार्थियों हेतु अपील-
मंदिर दर्शन हेतु आ रहे श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि जन्माष्टमी पर्व के दौरान करीब 3.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है । जिसके दृष्टिगत –
1. भीड़ एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत वाहनों को मुख्य मंदिर से 02 कि0मी0 से 07 कि0मी0 दूर पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है, जहां से श्रद्धालु पैदल जा सकेंगे जिसके दृष्टिगत बीमार व बुजुर्ग व्यक्ति मंदिर दर्शन को आने से परहेज करें।
2. कीमती सामान साथ में लाने से परहेज करें ।
3. मंदिर में जूता – चप्पल के साथ प्रवेश होना वर्जित है, अतः अत्यधिक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए अपने – अपने जूता – चप्पल अपने – अपने वाहनों में छोड़कर दर्शन करने जायें, जिससे दर्शन वापसी के बाद जूता – चप्पल ढूंढने में असुविधा का सामना न करना पड़े।