धारूपुर में ग्राम प्रधान की दबंगई समर्थकों के साथ हमले का आरोप
गांव के एस सी समुदाय के लोगों को भड़काकर हमला करवाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

धारूपुर में ग्राम प्रधान की दबंगई समर्थकों के साथ हमले का आरोप
गांव के एस सी समुदाय के लोगों को भड़काकर हमला करवाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
प्रतापगढ़ कुंडा, बाघराय थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव में बीती रात घर चढ़कर हुए हमले के मामले में गांव में तनाव फैल गया है। ब्राह्मण परिवार के ऊपर हमले की शिकायत बाघराय थाने में लिखित रूप से हुई है वहीं ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधान ने इस हमले को प्रायोजित ढंग से करवाया है। इस तरह की बाते गांव के लोगों के बीच हो रही है जो पुलिस जांच में सामने आएगी की मामला वास्तव में क्या है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 7:30 पर प्रधान आकाश सिंह के ललकारने पर भारी भरकम भीड़ ने हमले के दौरान जमकर पत्थरबाजी किया व रामराज शुक्ला के घर जानवरों की सरिया समेत शौचालय के दरवाजों को तोड़ दिया।
बताते चलें कि एक दिन पूर्व के विवाद में पुलिस की लापरवाही से इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया, शुक्रवार को दोनों पक्षों में हुए विवाद के बाद ठोस कार्रवाई न होना प्रधान व उनके समर्थकों के मनोबल को बढ़ा दिया और हमले को अंजाम दे दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिन में हुए विवाद के बाद चौकी इंचार्ज कमासिन की तहरीर पर दोनों पक्षों पर मुकदमा लिखा गया था। यही नहीं स्थानीय लोगों के माने तो घटना के बाद डायल 112 को दी गई सूचना लेकिन वह दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि क्या पुलिसिया लापरवाही के चलते इतनी बड़ी वारदात हो गई।
आखिर इतना दुस्साहस कहां से आता है जो भारी संख्या में भीड़ बटोरकर एक घर पर किया जाता है हमला किया जाता है पथराव करके भारी नुकसान पहुंचाया जाता है, क्या उन्हें पुलिस प्रशासन का जरा भी भय नहीं रह गया है। इस पूरी घटना में प्रधान के अतिरिक्त एक नाम जो बार बार स्थानीय लोगों और परिवारी जनों द्वारा लिया जाता रहा वह प्रशांत मिश्रा का जो प्रधान का दाहिना हाथ बताया जाता है और जो प्रधान आकाश सिंह के साथ पूरी घटना में शामिल बताया जा रहा है। घटना के करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस और थानाध्यक्ष बाघराय ने मामले में कार्रवाई शुरू किया और घायलों को मेडिकल कराने अस्पताल भेजा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दिया।
बाघराय से अरुण तिवारी की रिपोर्ट




